Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम अशोक गहलोत का तीन दिवसीय जोधपुर दौरा, आज शाम को मसूरिया में करेंगे बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम अशोक गहलोत का तीन दिवसीय जोधपुर दौरा, आज शाम को मसूरिया में करेंगे बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आ रहीं है। आज सीएम गहलोत तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर पहुंचे है। सीएम गहलोत ने जोधपुर के पाल गांव पहुंचकर आज राजस्थान राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ किया है। जिसके चलते राजस्थान में आज से ग्रामीण ओलिंपिक महामुकाबलों का आगाज हो चुका है। इस ओलिंपिक में 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के 44 हजार से ज्यादा गांव में 5 अक्टूबर तक गेम्स होंगे। जोधपुर के गांव पाल से ग्रामीण ओलिंपिक की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब शहरों में ऐसे गेम्स आयोजित किए जाएंगे। जनवरी 2023 में इसकी शुरुआत होगी।

जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने किया बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत अभिषेक, मेले के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

01


जोधपुर में ग्रामीण ओलिंपिक के उद्घाटन कार्यक्रम में खेल मंत्री अशोक चांदना, स्पाेट्‌र्स काउंसिल चेयरमैन व विधायक कृष्णा पूनिया और प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे। 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक हो रहे इस ओलिंपिक की खास बात यह है कि हर उम्र के लोग इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। गांव के बच्चे-बच्चियां और युवक-युवतियां ही नहीं, दादा-पोते, चाचा-भतीजे, ताऊ-भतीजे, काकी-बुआ, देवरानी-जेठानी सभी खेल के मैदान पर जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। इन गेम्स में उम्र की सीमा नहीं है। न ही कोई रजिस्ट्रेशन फीस। गांव का हर सदस्य इसमें शामिल हो सकता है। यही वजह है कि 30 लाख से ज्यादा लोगों ने ग्रामीण ओलिंपिक खेल में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। सवा 2 लाख से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं। इसमें लगभग 10 लाख बालिकाएं और महिलाएं हिस्सा लेंगी। 20 लाख पुरुष खेलेंगे। 44 हजार 795 गांव, 11 हजार 341 ग्राम पंचायत, 352 ब्लॉक लेवल से खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 किलो सोना और नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

02

जोधपुर में इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत हेलीकाप्टर से ही पाल ग्राम से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे। जहां शाम 4 बजे मसूरिया में बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ करेंगे। शाम 5 बजे सुमेर शिक्षण संस्थान के 125वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन मंगलवार सुबह 10.30 से 12 बजे पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन में आयोजित 73वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 से अपराह्न 3 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा। मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे से उम्मेद राजकीय स्टेडियम में बाईजी के तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य एवं शहरी सीवरेज कार्य का शिलान्यास करेंगे। शाम 4.30 बजे लेक व्यू हॉटल में सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 31 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक जोधपुर सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे।