Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 किलो सोना और नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 किलो सोना और नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। उदयपुर जिले में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 24 किलो सोना और 10 लाख रुपए नगद लूट कर फरार हो गए है। उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने किया बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत अभिषेक, मेले के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

01

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मणप्पुरम गोल्ड बैंक के खुलते ही पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए। प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि बदमाश करीब 24 किलो गोल्ड और 10 लाख रुपए नगद लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने किया बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत अभिषेक, मेले के पहले दिन लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

01

उदयपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लूट की वारदात सामने आई है। प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि नकाबपोश बदमाश करीब 24 किलो सोना लूट कर ले गए। उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए नगद लूटने की भी बात सामने आ रही है।  बदमाशों के पास पिस्टल थी और उन्होंने पिस्टल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।