Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में अगले दो दिन कोटा संभाग में बूंदाबांदी के आसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी अब बारिश

 
Rajasthan mansoon 2022:  प्रदेश में अगले दो दिन कोटा संभाग में बूंदाबांदी के आसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी अब बारिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। एक सप्ताह तक राज्य में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। लोगों को गर्मी के तेवर फिर झेलने पड़ सकते हैं। राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है, जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है। राजस्थान में इस बार मानसून के ज्यादा मेहरबान होने के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात नजर आए है। 

उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े लूट, 15 किलो सोना और नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

01

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली वेस्टर्न विंड धीरे-धीरे एक्टिव हो रही है। वातावरण में नमी धीरे-धीरे कम हो रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी अब कोई नया साइक्लोनिक सिस्टम नहीं बन रहा। इन परिस्थिति के कारण राज्य में अगले 7 दिन तक तेज बरसात होने के कोई आसार नहीं है। उन्होंने बताया कि मौसम शुष्क रहने से वेस्टर्न राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन में दिन का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी बढ़ेगी। हालांकि इस बीच कहीं-कहीं हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी हो सकती है।

सीएम अशोक गहलोत का तीन दिवसीय जोधपुर दौरा, आज शाम को मसूरिया में करेंगे बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ

01

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक ने बताया कि 30 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग के कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभाावना है। बूंदाबांदी का दौर एक-दो दिन तक जारी रह सकता है, जिससे यहां मौसम शुष्क हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसम की परिस्थितियां किसानों के लिए अनुकूल है। 

01

राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है, जो साल 2019 के बाद सर्वाधिक है। साल 2019 में पूरे मानसून सीजन में 583.6 मिमी औसत पानी बरसा था, जबकि इस बार 28 अगस्त तक 538.5 मिमी औसत बरसात हो चुकी है। वहीं जिलेवार इस बार बारिश की स्थिति देखें तो झालावाड़ में सबसे ज्यादा 1178 मिमी बरसात अब तक हो चुकी है, जबकि सबसे कम बारिश 295 मिमी हनुमानगढ़ जिले में हुई है।