Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:राजस्थान के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की खुली राह, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds:राजस्थान के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की खुली राह, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

राजस्थान के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज की खुली राह, नेशनल मेडिकल कमिशन ने चार नए जिलों में मेडिकल कॉलेज को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा जल्द ही धरातल पर उतरती नजर आ रही है। सीएम गहलोत सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि नेशनल मेडिकल कमिशन ने चार नए जिलों में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दे दी है, जहां अगले सत्र से 100-100 एमबीबीएस सीटों पर स्टूडेंस को प्रवेश मिलेगा।  शेष बचे जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। 


प्रदेश में इस बार बारिश ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के इन 13 जिलों में आज भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

 इस बार प्रदेश में बारिश ने अब तक के सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक सामान्य से 21.3 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जिनमें वो 18 जिले भी शामिल है। जो पिछले मानसून में सूखे रह गए थे। इधर, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से राजस्थान में मानसून की मेहरबानी आगे भी जारी रहेगी। कम से कम आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। 


केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंचे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वायुसेना एयरपोर्ट पर किया स्वागत

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ आज अपने एक दिवसीय राजस्थान के जोधपुर जिले के दौर पर पहुंचे है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ के जोधपुर पहुंचने पर उनका बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वायुसेना एयरपोर्ट पर स्वागत किया है।  इस दौरान वायुसेना स्टेशन जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे।  यहां से वो सालवां कला के लिए रवाना हो गए है।  जहां वो वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।  

दौसा में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

दौसा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। इस सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।  मृतक दोनों युवक करौली जिले के गुड़ाचंद्रजी के रहने वाले थे और जयपुर में एक निजी कंपनी में काम करते थे।  राखी के त्योहार के चलते दोनों गांव आए थे और बहन से राखी बंधवाने के बाद वापस काम पर बाइक से जयपुर लौट रहे थे। जहां हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई मृतक युवको की पहचान रवि सैनी और रौनक गर्ग के रूप में हुई है। 


सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से ज्यादा लोकप्रिय कौन, सत्ता में वापसी के लिए राहुल गांधी ने करवाया सर्वे

राजस्थान में आगामी विधानसभा 2023 के चुनावों में जीत के बीजेपी और कांग्रेस ने रणनीति बनाने के साथ जमीनी सच्चाई जानने की कवायद शुरू कर दी है। बीजेपी में जहां संगठन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने को निर्णय लिया गया है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टीम ने गुप्त सर्वे किया है। राहुल गांधी की टीम पता लगा रही है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में से ज्यादा लोकप्रिय कौन है। 

प्रदेश में लगात्तार बारिश का दौर जारी, अच्‍छी बारिश से सावन का महीना पूरा होते-होते राज्य के 101 बांधों के जलाशयों में बढ़ा पानी

राजस्थान में इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान दिखाई दिया है। मानसून के दौरान इस साल राजस्थान में हुई अच्‍छी बारिश से सावन का महीना पूरा होते-होते राज्य के 101 बांधों के जलाशयों में पानी पूरा भर गया है।  हालांकि राज्‍य में मानसून की बारिश का दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है।


चित्तौडगढ़ के चंदेरिया प्लांट में एसिड टैंक फटा, 8 गंभीर घायल और 2 कर्मचारियों की दर्दनाक की मौत

चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर पुठोली स्थित हिन्दुस्तान जिंक के हाईड्रो टू प्लांट में शुक्रवार देर शाम सल्फरिक एसिड के टैंक का ढक्कन फटने से दो कार्मिकों की मौत हो गई। इनमें से एक कार्मिक मौके पर ही कंकाल में तब्दील हो गया। जबकि आठ अन्य बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उदयपुर रैफर किया है। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्रीय विधायक ने मामले की उच्च स्तरीय जांच व मृतक के परिजनों को पांच करोड़ के मुआवजे की मांग की है।


राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों की शुरूआत 29 अगस्त से होगी, तैयारियों को लेकर सीएम गहलोत ने की समीक्षा बैठक

 राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त 2022 से किया जाने वाला है। इसके लिए 30 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। राज्य खेल मंत्रालय की तरफ से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की तैयारिया की जा रहीं है। सीएम अशोक गहलोत ने इसकी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों दिशा निर्देश दिए है।

कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कोटा जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने कोटा के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

सीएम गहलोत का अहम फैसला, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 51 कैदियों को रिहा करेंगी राज्य सरकार

 सीएमम अशोक गहलोत ने बड़ा अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर 51 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। सीएम गहलोत ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे 51 कैदियों को अच्छे आचरण के फलस्वरूप विशेष माफी देते हुए 15 अगस्त, 2022 को रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।