Rajasthan Breaking News: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंचे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वायुसेना एयरपोर्ट पर किया स्वागत
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ आज अपने एक दिवसीय राजस्थान के जोधपुर जिले के दौर पर पहुंचे है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ के जोधपुर पहुंचने पर उनका बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वायुसेना एयरपोर्ट पर स्वागत किया है। इस दौरान वायुसेना स्टेशन जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। यहां से वो सालवां कला के लिए रवाना हो गए है। जहां वो वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सालवां कलां में वीर दुर्गादास राठौड़ की 12 फीट उंची पंच धातु की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसका केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ आज अनावरण करेंगे।
दौसा में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत
#राजस्थान : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंचे।#Rajasthan #jodhpur @rajnathsingh @BJP4Rajasthan @JodhpurDm pic.twitter.com/Pi8uahPnMs
— Sahara Samay NHR (@SaharaSamayNHR) August 13, 2022
इस आयोजन समिति के सचिव जुगत सिंह करनोत ने बताया कि अमेरिका निवासी डॉ दलीप करण मुडी ने मूर्ति का निर्माण करवाया है। मूर्ति के अनावरण समारोह में पूर्व नरेश गजसिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, पाली सांसद पीपी चौधरी, भोपालगढ विधायक पुखराज गर्ग शामिल होंगे। इसके अलावा दूधेश्वर मठ के गाजियाबाद के संत नारायण गिरी व तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी भी शामिल होंगे। दुर्गादास राठौड़ का पहला स्मारक जोधपुर की मूसरिया पहाड़ी पर बनाया गया था, जिसका अनावरण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 अक्टूबर 1998 को किया था।
दौसा में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत
बता दे कि राजस्थान की धरती हमेशा वीरो की जननी रही है यहां पर वीर दुर्गादास राठौड़ का जन्म 13 अगस्त 1638 को सालवां कला में आसकरण के घर हुआ था। उन्हें पिता की तरह ही जोधपुर के राजा राव जसवंत सिंह ने अपना विशेष सैन्य दर्जा दिया था। दुर्गादास राठौड़ ने ही जोधपुर को मुगलों से मुक्त करवाकर राव राजा जसवंतसिंह के पुत्र अजीतसिंह को गद्दी पर बैठाया था। दुर्गादास राठौड़ का निधन 1718 में उज्जेन के पास क्षिप्रा नदी के तट पर हुआ था।