Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में इस बार बारिश ने तोड़े सभी रिकाॅर्ड, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के इन 13 जिलों में आज भारी बारिश का जारी किया अलर्ट
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि इस बार प्रदेश में बारिश ने अब तक के सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक सामान्य से 21.3 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जिनमें वो 18 जिले भी शामिल है। जो पिछले मानसून में सूखे रह गए थे। इधर, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से राजस्थान में मानसून की मेहरबानी आगे भी जारी रहेगी। कम से कम आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि बीकानेर और जोधपुर संभागों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है। जो कहीं कहीं भारी गति से बरस सकती है।
Intense #Rainfall in #Barmer
— Live Weather Of India (@LiveWxIndia) August 13, 2022
🌧️🌧️
Recorded 45mm Rainfall in last 30mins#Monsoon #Rajasthan pic.twitter.com/Osr4lMWsCT
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, जयपुर , झुंझुनं, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जैसलमेर व नागौर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह रविवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर तथा झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
3 digit #Rainfall in #Barmer#Barmer city recorded 116mm #Rainfall between 8:30am-11:30am
— Live Weather Of India (@LiveWxIndia) August 13, 2022
Video Credits = Dinesh Bohra#Rajasthan #Monsoon pic.twitter.com/bDxYWotL7c
राजस्थान में इस बार अब तक बरसे मानसून में 425.60 एमएम बरसात दर्ज हो चुकी है। जो सामान्य बरसात से 21.3 फीसदी ज्यादा है। वहीं, पिछले साल हुई बरसात से भी करीब 59 एमएम ज्यादा है। पिछले साल प्रदेश में अब तक 364.01 एमएम बरसात हुई थी। प्रदेश में इस बार मानसून अधिक मेहरबादन दिखाई दिया है और इसी के चलते इस बार प्रदेश के करीब सभी बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। वहीं इस बार बरसाती नालों में भी उफान देखा गया है। कई जिलों में बाढ़ के हालात भी नजर आएं है।