Rajasthan Breaking News: कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने कोटा के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
चित्तौडगढ़ में वेदांता ग्रुप के जिंक प्लांट में बड़ा हादसा, एसिड टैंक के फटने से 9 लोग हुए गंभीर घायल
कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें परिवादी ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि जेके लोन अस्पताल में उन्होंने कार्य किया थ। इसका करीब 30 लाख रुपये का बिल बकाया था। इसको देने की एवज में अधीक्षक डॉ. मीणा 1 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इस संबंध में परिवाद दर्ज होने के बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की है। डॉ. मीणा ने परिवादी को रिश्वत लेकर अपने घर पर बुलाया था। डॉ. मीणा आरकेपुरम इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे। जहां पर परिवादी से रिश्वत की राशि ली गई। इसके बाद एसीबी टीम ने सीआई अजीत बागडोलिया और नरेश चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए डॉ मीणा को दबोच लिया। साथ ही रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम गहलोत का अहम फैसला, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 51 कैदियों को रिहा करेंगी राज्य सरकार
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने शिकायत में बताया है कि डॉ. मीणा बिल को पास करने की एवज में प्रति माह 40 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। इसका जब सत्यापन करवाया तब डॉ. मीणा ने रिश्वत में कुल 1 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस रिश्वत की राशि की ही पहली किस्त लेते समय डॉ. मीणा गिरफ्तार हुए हैं। यह रिश्वत उन्होंने परिवादी ठेकेदार से लेकर कमरे की खुली ताक पर रख दी थी, जहां से एसीबी ने रुपये बरामद की है। एसीबी आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेंगी।