Rajasthan Breaking News: चित्तौडगढ़ के चंदेरिया प्लांट में एसिड टैंक फटा, 8 गंभीर घायल और 2 कर्मचारियों की दर्दनाक की मौत
चित्तौडगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर चित्तौडगढ़़ जिले से सामने आ रहीं है। चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर पुठोली स्थित हिन्दुस्तान जिंक के हाईड्रो टू प्लांट में शुक्रवार देर शाम सल्फरिक एसिड के टैंक का ढक्कन फटने से दो कार्मिकों की मौत हो गई। इनमें से एक कार्मिक मौके पर ही कंकाल में तब्दील हो गया। जबकि आठ अन्य बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उदयपुर रैफर किया है। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्रीय विधायक ने मामले की उच्च स्तरीय जांच व मृतक के परिजनों को पांच करोड़ के मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक पुठोली में हाईड्रो टू प्लांट में शुक्रवार देर शाम सल्फरिक एसिड के का टैंक ओवर फ्लो होने के कारण उसका ढक्कन फट गया। इस दौरान वहां काम कर रहा एक कार्मिक जिंदा झुलस कर कंकाल में तब्दील हो गया, जिसे पोटली में बांधकर एंबुलेंस में सांवलिया जी अस्पताल पहुंचाया गया। कंकाल में तब्दील हो जाने से देर रात तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।इस हादसे का शिकार अन्य कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज जारी है। सभी को सांवलिया जी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया। अचनाक हुए इस हादसे से जिंक में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल हिन्दुस्तान जिंक पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच के लिए बाहर से टीम बुलाई गई है। जांच के बाद ही हादसे का कारण सामने आ पाएगा।
जिंक में हादसे की जानकारी मिलते ही बेगूं विधायक राजेन्द्रसिंह बिधूड़ी डबोक एयरपोर्ट से चित्तौडग़ढ़ लौटे। बिधूड़ी सांवलिया जी अस्पताल पहुंचे और झुलसे लोगों के बारे में जानकारी ली। बाद में वे अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और एंबुलेंस में रखे कंकाल को देखकर वहां एंबुलेंस के साथ आए पीएचसी बोरदा के डॉ. मुकुल व्यास व पीएचसी पुठोली के डॉ. प्रतीक सालवी से जानकारी ली। विधायक बिधूड़ी ने जिंक में हुए हादसे को लेकर जिला कलक्टर से बात की है। विधायक ने हताहत लोगों को पांच करोड़ रूपए का मुआवजा और उनके परिवार से एक-एक सदस्य को जिंक में नौकरी देने की मांग की है।
चंदेरिया जिंक स्मेल्टर के फैक्ट्री मैनेजर दीपक सोपोरी ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बीच संभवत: आकाशीय बिजली गिरने से चंदेरिया लेड जि़ंक स्मेल्टर की हाइड्रो 2 इकाई में एसिड टैंकर में अचानक दुर्घटना हो गई। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय में भेजा गया। हादसे में दो कार्मिको की मौत हुई है और आठ जने घायल हो गए। गंभीर घायलों को उदयपुर के लिए रवाना किया गया है। सोपोरी ने कहा कि जिंक में कार्यरत हर कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है। इस दुखद समय मे हम उनके व परिवार के साथ हैं। सभी को हर संभव मदद और उपचार के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। घटना के कारणों की जांच कर इसकी पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार दिलाना है।