Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ने राजस्थान में मचाया सियासी भूचाल, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ने राजस्थान में मचाया सियासी भूचाल, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ने राजस्थान में मचाया सियासी भूचाल, सीएम गहलोत के अध्यक्ष बनाए जाने का दावा

राजस्थान में आगामी विधानसभा 2023 के चुनावों से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कांग्रेस में इस वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर हलचल मची हुई है। कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा ? इसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगा, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद ने राजस्थान में सियासी भूचाल ला दिया है। 


सीएम अशोक गहलोत ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, बाढ़ पीडितों से मिलकर दिया मदद का आश्वासन

सीएम अशोक आज प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के लिए कोटा संभाग पहुंचे है। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इससे हाड़ौती जिसमें कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कोटा संभाग में भारी बारिश और नदियों में उफान होने के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यहाँ कई लोग बेघर हो गए है और चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। 

सीकर के नीम का थाना इलाके में टेलर को कुएं में फेंका, परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुरू किया धरना

सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र के गुहाला इलाके में एक टेलर की हत्या का मामला सामने आया है। पैसों के विवाद के चलते कुछ लोगों ने पहले तो दुकान पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद टेलर के घर में घुसकर उसे घसीटकर कुएं के पास ले गए। जहां उसे कुएं में फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद इस हत्या में शामिल लोगो की गिरफ़्तारी को लेकर परिजन और अब ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। 

जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में ज्वैलर्स व्यापारी से 14 किलो चांदी और 140 ग्राम सोना लूटा, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में आभूषण व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित रामनारायण शर्मा अपने भतीजे के साथ बाइक से आकोड़िया गांव आ रहे थे। इस बीच पदमपुरा के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने उन्हें रास्ते मे रोक पिस्तौल दिखाकर धमकाया और  बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए सोने-चांदी से भरे बैग को लूट लिया। 

प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े कई जिलों के हालात, मौसम विभाग ने आज इन 10 जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

इस साल मानसून की बारिश ने कई सालों के रिकाॅर्ड तोड़ दिए है और प्रदेश में हो रहीं भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए है। राजस्थान में मानसून की रफ्तार कम पड़ी है। बारिश का यह ब्रेक सुकून देने वाला है, लेकिन, प्रदेश के 10 शहरों में अब भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, चंबल, जालोर, सिरोही और टोंक में हालात ये है कि यहां के बांध पूरी तरह से भर चुके हैं। बांधों से रोजाना पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी जलस्तर कम नहीं हो रहा है। ऐसे में अब और बारिश बड़ा संकट खड़ा कर सकती है।

उदयपुर में डबल मर्डर की घटना, पडोसी युवक ने कुल्हाड़ी से मां और बेटे की निर्मम हत्या

उदयपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में घर पर सो रहे मां बेटे की निर्मम हत्या की गई है। लसाड़िया थाना क्षेत्र के टटाकिया गांव में खून से लथपथ शवों को देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी है। ग्रामीणों की सूचना पर लसाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मां और बेटे का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। 

राजस्थान में 24 घंटे में 495 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया फिर कोरोना पाॅजिटिव

जस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी एक बार फिर कोरोना पाॅजिटिव हो चुके है। राजस्थान में बुधवार को नए मिले 495 कोविड पॉजिटव मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या 3919 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सबसे ज्यादा कोविड संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। 495 में से 171 केस जयपुर में मिले हैं। 


राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की उत्तर तालिकाओं पर आपत्ति का आज अंतिम दिन, आप इन बातों का रखें ध्यान

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की उत्तर तालिकाओं को लेकर आपत्ति दर्ज करवाने का सिलसिला जारी है। आज इस पर आपत्ति दर्ज करवाने का अंतिम दिन है। आज रात तक ही आपत्तियां दर्ज होंगी। शिक्षा बोर्ड ने 20 अगस्त को उत्तरतालिका जारी की थी। बता दे कि 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा 2022 का आयोजन हुआ था।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी, यहाँ देखें अपना रिजल्ट

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 -22 का परिणाम आज देर शाम पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है। कांस्टेबल के 4588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के 141 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। गृह रक्षा विभाग तथा आरएसी की द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम्, सातवीं, नवीं, दसवीं, बारहवीं, चौदहवीं बटालियन, हाड़ी रानी महिला बटालियन का वर्गवार परिणाम राजस्थान पुलिस की साइट पर अपलोड किया गया है।  


Invest Rajasthan 2022 : राजस्थान को मिला 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा

राजस्थान की गहलोत सरकार और निवेशकों के बीच बुधवार को नई दिल्ली में 69,789 करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं।  इससे राजस्थान में कुल 11,846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।  इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि निवेशक राज्य में औद्यौगिक निवेश के सुझाव दें सकते है।