Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े कई जिलों के हालात, मौसम विभाग ने आज इन 10 जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में भारी बारिश ने बिगड़े कई जिलों के हालात, मौसम विभाग ने आज इन 10 जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल मानसून ज्यादा ही मेहरबान हो रहा है। इस साल मानसून की बारिश ने कई सालों के रिकाॅर्ड तोड़ दिए है और प्रदेश में हो रहीं भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए है। राजस्थान में मानसून की रफ्तार कम पड़ी है। बारिश का यह ब्रेक सुकून देने वाला है, लेकिन, प्रदेश के 10 शहरों में अब भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, चंबल, जालोर, सिरोही और टोंक में हालात ये है कि यहां के बांध पूरी तरह से भर चुके हैं। बांधों से रोजाना पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी जलस्तर कम नहीं हो रहा है। ऐसे में अब और बारिश बड़ा संकट खड़ा कर सकती है।

राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में बाढ़ के हालात, सीएम अशोक गहलोत बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

01


आज 10 जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अब कोटा, बारां, झालावाड़, ,भीलवाड़ा, नागौर, चूरू,सीकर जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जोधपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा की उम्मीद जताई है। इनमें अधिकांश वो जिले हैं, जहां पहले से बारिश आफत बनी हुई है। वहीं राजस्थान में मानसून इस बार रिकाॅर्ड तो तोड़ चुका है। प्रदेश में पूरे बरसाती सीजन में 428.65 एमएम बारिश होती है, लेकिन अब तक 582.74 एमएम हो चुकी है। 716 छोटे-बड़े बांधों में करीब अस्सी फीसदी पानी आ चुका है।

राजस्थान में 495 कोरोना संक्रमण के नए मामले , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02


राज्य में बुधवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें चौबीस घंटे काम कर रही है। धौलपुर, कोटा, झालावाड़, बारां एनडीआरएफ को सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। धौलपुर में 1460 लोगों को बाढ़ से बाहर निकाला गया, जबकि बारां में 708, झालावाड़ में 751, कोटा में 1286 लोगों का रेस्क्यू हुआ। इसके अलावा छबड़ा, बूंदी, करौली में भी पानी बढ़ रहा है। बाढ़ के हालातों को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को दौरे पर रहेंगे। वह कोटा, बारां, अटरू, छीपा बड़ौद, छबड़ा और झालावाड़ जिले का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान आम लोगों से मुलाकात भी करेंगे।