Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में ज्वैलर्स व्यापारी से 14 किलो चांदी और 140 ग्राम सोना लूटा, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में ज्वैलर्स व्यापारी से 14 किलो चांदी और 140 ग्राम सोना लूटा, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में आभूषण व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित रामनारायण शर्मा अपने भतीजे के साथ बाइक से आकोड़िया गांव आ रहे थे। इस बीच पदमपुरा के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने उन्हें रास्ते मे रोक पिस्तौल दिखाकर धमकाया और  बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए सोने-चांदी से भरे बैग को लूट लिया।  इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।  बदमाशो ने हेलमेट और नकाब लगा रखे थे। पीड़ित ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। 

राजस्थान में 495 कोरोना संक्रमण के नए मामले , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

आभूषण व्यापारी ने पुलिस को बताया है की लूटे गए बैग में 14 किलो चांदी और 140 ग्राम सोना रखा हुआ था। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।  पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। 

प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े कई जिलों के हालात, मौसम विभाग ने आज इन 10 जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी

01

शिवदासपुरा थाने के उप निरीक्षक कैलाश गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है और तलाशी अभियान जारी है। इधर, व्यापारी से लूट की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से मामले को जल्द सुलझाने की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।