Rajasthan Breaking News: उदयपुर में डबल मर्डर की घटना, पडोसी युवक ने कुल्हाड़ी से मां और बेटे की निर्मम हत्या
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। उदयपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में घर पर सो रहे मां बेटे की निर्मम हत्या की गई है। लसाड़िया थाना क्षेत्र के टटाकिया गांव में खून से लथपथ शवों को देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी है। ग्रामीणों की सूचना पर लसाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मां और बेटे का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना अधिकारी विजेंद्र ने बताया कि थाना इलाके के टटाकिया गांव की घटना है। जहां गुरुवार अलसुबह घर पर सो रहे लोगर लाल और उसकी मां केसरी पर कुल्हाड़ी का वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस हत्या का शक पड़ोसी पर है जो इस डबल मर्डर के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि मृतक का पडोसी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और इसी के कारण पडोसी ने यह हत्या कर दी है। पुलिस पडोसी कि तलाश में जुटी हुई है और आरोपी फरार है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 85 साल की केसरी और 65 साल के लोगर पर पड़ोसी ने मेघराज ने ताबड़तोड़ कई वार किए। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि वृद्ध महिला और उसका पुत्र अपने घर के आंगन में सो रहे थे तब उन पर हमला हुआ है। पहले उसने मां पर फिर मां को बचाने आए बेटे पर कुल्हाड़ी से हत्या की है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई है।