Live Rajasthan Covid Status : राजस्थान में 24 घंटे में 495 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया फिर कोरोना पाॅजिटिव
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी एक बार फिर कोरोना पाॅजिटिव हो चुके है। उन्होंने कहा, ‘मैं स्वस्थ होने तक जन सुनवाई और प्रवास नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने ट्वीट में कहा, चिकित्सीय जांच में मुझे कोरोना संक्रमित पाया गया है। चिकित्सकों ने मुझे उपचार और विश्राम की सलाह दी है। अतएव मैं स्वस्थ होने तक जन सुनवाई और प्रवास नहीं कर पाऊँगा। स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते ही आपकी सेवा में पुनः उपलब्ध रहूंगा।
चिकित्सीय जाँच में मुझे #Covid पोजिटिव पाया गया है, चिकित्सकों ने मुझे उपचार और विश्राम की सलाह दी है। अतएव मैं स्वस्थ होने तक जन सुनवाई और प्रवास नहीं कर पाऊँगा। स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते ही आपकी सेवा में पुनः उपलब्ध रहूँगा।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 24, 2022
राजस्थान में बुधवार को नए मिले 495 कोविड पॉजिटव मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या 3919 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सबसे ज्यादा कोविड संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। 495 में से 171 केस जयपुर में मिले हैं। जयपुर के अतिरिक्त अलवर और भरतपुर में क्रमश: 69 और 60 केस मिले हैं। अजमेर में 8, बांसवाड़ा में 2, बारां में 1, भीलवाड़ा में 8, बीकानेर में 13, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 14, चूरू में 1,दौसा में 33, डूंगरपुर में 1, हनुमानगढ़ में 7, जैसलमेर में 5, झालावाड़ में 4, जोधपुर में 32, कोटा में 12 और पाली जिले में 1 केस मिला है। जबकि प्रतापगढ़ में 2, राजसंमद में 16, सवाई माधोपुर में 3, सीकर में 13, सिरोही में 1 और उदयपुर जिले में 31 कोविड पॉजिटिव मिले हैं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के एक बार फिर कोरोना पाॅजिटिव आने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूनियां की कोरोना संक्रमित होने की पुष्ट के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है 'मैं ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। वही पूनियां के उदयपुर में एक दिन पहले सम्पन्न हुई भाजपा महिला मोर्चा की 3 दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शमिल हुए हैं। इस लिहाज से उनके सम्पर्क में आए अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अपनी कोविड जांच कराने की सलाह दी गई है।