Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर के नीम का थाना इलाके में टेलर को कुएं में फेंका, परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुरू किया धरना

 
Rajasthan Breaking News: सीकर के नीम का थाना इलाके में टेलर को कुएं में फेंका, परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुरू किया धरना

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आई है। सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र के गुहाला इलाके में एक टेलर की हत्या का मामला सामने आया है। पैसों के विवाद के चलते कुछ लोगों ने पहले तो दुकान पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद टेलर के घर में घुसकर उसे घसीटकर कुएं के पास ले गए। जहां उसे कुएं में फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद इस हत्या में शामिल लोगो की गिरफ़्तारी को लेकर परिजन और अब ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं। जिनसे पुलिस समझाइश कर रही है। मामले में मृतक के बेटे ने 5 नामजद सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। 

जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में ज्वैलर्स व्यापारी से 14 किलो चांदी और 140 ग्राम सोना लूटा, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

01

मृतक के बेटे सुभाष ने बताया कि 24 अगस्त की शाम उसके पिता गणपत राम अपनी सिलाई की दुकान पर गुहाला बस स्टैंड पर काम कर रहे थे। इस दौरान बनवारीलाल,नरेंद्र,सुनील,मुकेश, सीताराम और एक दो लोग बाइक पर गणपतराम की दुकान पर आए। जिन्होंने गणपत राम से झगड़ा कर लिया। ऐसे में पास ही कपड़ों की दुकान चलाने वाले सुमेर ने बीच - बचाव कर झगड़ा शांत करवा दिया। इसके बाद गणपतराम अपने घर पर आ गया। इसके बाद शाम को यह सभी गणपत राम के घर पर आए। जिन्होंने गणपत राम के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाश गणपत राम को घसीटते हुए घर के पास एक कुएं की तरफ ले गए। इन्होंने मारपीट कर गणपत राम को कुएं में डाल दिया।

उदयपुर में डबल मर्डर की घटना, पडोसी युवक ने कुल्हाड़ी से मां और बेटे की निर्मम हत्या

01

इस घटना की सूचना पर नीम का थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से कुएं से निकलकर गणपतराम को हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक यह हत्या पैसों के विवाद के चलते हुई है। वही परिजनों ने इस हत्या में शामिल लोगो को जल्द गिरफ्तार नहीं करने तक शव लेने से इंकार कर धरने पर बैठ गए है।