Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी को किया ट्रैप, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी को किया ट्रैप, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

राजधानी जयपुर में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने जयपुर में समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट प्रथम जयपुर इकाई ने इस कारवाई को अंजाम दिया है। टीम ने समग्र शिक्षा अभियान मुख्यालय में कनिष्ठ अभियंता ज्ञान प्रकाश शुक्ला को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।


कोटा में कोचिंग छात्र ने लगाया पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप, दलाल के एकाउंट में ऑनलाइन डलवाएं पैसे

कोटा के जवाहर नगर थाने के कॉन्स्टेबल पर नाबालिग कोचिंग छात्रों से मारपीट करने और उनसे पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करने के आरोप लगे है। कांस्टेबल ने पहले कोचिंग संस्थान में कोचिंग छात्र को पीटा और फिर राजीव गांधी नगर की पुलिस चौकी पर लाकर मारपीट की है। इस दौरान कॉन्टेबल ने छात्रों को छोड़न के लिए 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की है।


सीएम गहलोत को पुलिस ने हिरासत में लिया, देशभर में कांग्रेस ने किया ईडी की कार्रवाई का विरोध

ईडी की कार्रवाई का विरोध करने पर आज सीएम अशोक गहलोत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस बस में बैठे सीएम गहलोत ने बयान देते हुए कहा कि ईडी के दफ्तर जाते हुए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली के एक दूसरे कोने में कहीं पुलिस स्टेशन में ले जाया जा रहा है, लेकिन हम में फिर भी उतना ही जोश और जज़्बा है।


प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून बारिश की दस्तक, आज मौसम विभाग ने जारी किया आंधी और बारिश का अलर्ट

आज सुबह सुबह प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है, इस बीच मौसम विभाग ने 5 जिलों में हल्की बारिश और तेज आंधी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 50 किमी की रफ्तार से तेज आंधी इस दौरान चल सकती है और हल्की बारिश भी हो सकती है। 


सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के समन के खिलाफ देशभर में विरोध, जयपुर में निकाला गया पैदल मार्च

राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजने पर आज देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर इसका विरोध प्रदर्शन किया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में हल्ला बोल का ऐलान किया है।


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम किया जारी, अभ्यर्थी इस प्रकार करें अपने रिजल्ट की जांच

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा कक्षा 10 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्विटर पर राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा कर दी थी, आरबीएसई परिणाम 10वीं 13 जून को दोपहर 3 बजे घोषित किया गया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में 82.89 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल किया है, जिसमे 81.62 प्रतिशत छात्र और 84.38 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी है।


जयपुर में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पड़ोस में रहने वाले 15 साल के किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर इलाके में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची की मां की ओर से प्रतापनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है, वहीं बच्ची की अस्पताल में उपचार जारी है। बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 15 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


राजधानी जयपुर में उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों का हल्लाबोल, शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन जारी

राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर आज बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों बेराजगार इक्कट्ठा हुए है और अपने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। प्रदेश के युवा बेरोजगार एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कल घोषणा की थी कि सोमवार को सुबह 10 बजे शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवा एकत्र होकर धरना देंगे। जिसके बाद आज सैंकड़ों की संख्या में बरोजगारों ने शहीद स्मारक अपना धरना शुरू किया है।


डूंगरपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में दंपत्ति सहित बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में करावाड़ा के पास दर्दनाक हादसा हो गया है। घर जा रहें बाइक सवार एक पति-पत्नी और उनके बेटे को तेज रफ्तार क्रूजर जीप ने कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक जीप को छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रहीं है। अभी तक चालक पुलिस की पकड़ से दूर बताया गया है।


कांग्रेस के आज देशव्यापी प्रदर्शन पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कसा तंज, कहा—कांग्रेस पार्टी नाटक करती है और इसके नेता ड्रामेबाज

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में देशभर में हो रहे पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तंज कसा है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह के नाम पर नाटक करती है और इसके नेता ड्रामेबाज हैं। राठौड़ ने यह भी कहा कि इन लोगों ने 5 लाख रुपए खर्च करके 5 हजार करोड़ रुपए का गबन किया है।