Rajasthan Breaking News: कोटा में कोचिंग छात्र ने लगाया पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप, दलाल के एकाउंट में ऑनलाइन डलवाएं पैसे
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा जिले में एक कोचिंग छात्र ने पुलिस पर मारपीट करने और रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। कोटा के जवाहर नगर थाने के कॉन्स्टेबल पर नाबालिग कोचिंग छात्रों से मारपीट करने और उनसे पैसा लेकर मामले को रफा-दफा करने के आरोप लगे है। कांस्टेबल ने पहले कोचिंग संस्थान में कोचिंग छात्र को पीटा और फिर राजीव गांधी नगर की पुलिस चौकी पर लाकर मारपीट की है। इस दौरान कॉन्टेबल ने छात्रों को छोड़न के लिए 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की है।
सीएम गहलोत को पुलिस ने हिरासत में लिया, देशभर में कांग्रेस ने किया ईडी की कार्रवाई का विरोध
नाबालिग कोचिंग छात्र ने बताया कि वो यूपी का रहने वाला है और सितंबर माह में कोटा आया था। वो यहां एक कोचिंग संस्थान से जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा है। उसकी कोचिंग के ही एक छात्र से छोटी-मोटी कहासुनी हो गई। जिसके बाद उस छात्र ने इसकी शिकायत जवाहर नगर थाने में की। 2-3 जून को जवाहर नगर थाने का आसूचना अधिकारी और कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह कोचिंग परिसर में आया। जहां उसने छात्र से मारपीट की, वहां मौजूद दो छात्रों ने इसका वीडियो बनाने लगे तो उनसे भी मारपीट की गई। उनके साथ थाने के दो कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन व गोकुल भी साथ थे। जिसके बाद वो तीनों को राजीव गांधी पुलिस चौकी ले गए। वहां पुलिस कांस्टेबल पुष्पेन्द्र द्वारा मारपीट की गई।
कोचिंग छात्रों का आरोप है कि उनसे कांस्टेबल द्वारा 50 हजार की डिमांड की गई। लेकिन, फिर 10 हजार रूपए लेकर छोड़ दिया। मारपीट से बचने के लिए छात्रों ने कांस्टेबलों को पैसे दिए। चौकी पर मौजूद उनके दलाल आदित्य पांडेय के मोबाइल पर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया गया, जो पैसा अरविंद कुमार पांडेय के खाते में ट्रांसफर हुआ। दोनों आपस में पुत्र-पिता बताए जा रहे है। छात्र ने ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट एसपी के समक्ष पेश किया है।
मामले में जांच कर रहे डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि कांस्टेबल पुष्पेन्द्र थाने का आसूचना अधिकारी है। हमने उसे शिकायत के बाद इस काम से हटा दिया है। ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की बात सामने आई है। जिन प्राइवेट लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ, उनका आज बयान दर्ज किया जायेंगा और कांस्टेबल की भूमिका पाई गई तो विभागीय कार्रवाई व केस दर्ज किया जाएगा।