Aapka Rajasthan

Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून बारिश की दस्तक, आज मौसम विभाग ने जारी किया आंधी और बारिश का अलर्ट

 
Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून बारिश की दस्तक, आज मौसम विभाग ने जारी किया आंधी और बारिश का अलर्ट

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानसून अपडेट की खबर में आपको बता दें कि आज सुबह सुबह प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है, इस बीच मौसम विभाग ने 5 जिलों में हल्की बारिश और तेज आंधी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 50 किमी की रफ्तार से तेज आंधी इस दौरान चल सकती है और हल्की बारिश भी हो सकती है। देश में मानसून को दस्तक दिए हुए करीब 15 दिनों का वक्त बीत गया है लेकिन मानसून एक तरफ कर्नाटक में अटका हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात पहुंच चुका है। राजस्थान में अगर बीते दिन की बात की जाए तो अभी तक प्री मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के समन के खिलाफ देशभर में विरोध, जयपुर में निकाला गया पैदल मार्च

01

मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, बारां,सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और आस पास के इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। कल से करीब आधा दर्जन जिलों में प्री मानसून ने दस्तक दी है। बीते कुछ घंटों में बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा 115 एमएम बारिश दर्ज की गई तो वहीं उदयपुर के सलूंबर में भी 111 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान की बात की जाए तो अधिकतर जिलों में फिलहाल गर्मी का सितम बरकरार है। बीते 24 घंटों में अधिकतर जिलों दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया है।

डूंगरपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में दंपत्ति सहित बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

02

मौसम विभाग के अनुसार बांसवाडा व उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई। बांसवाडा के सलूंबर में 115 मिलीमीटर, उदयपुर में 111 मिलीमीटर, उदयपुर के सेवारी में 69 मिलीमीटर, उदयपुर के लोहारिया में 40 मिलीमीटर, टाटगृह में 40 मिलीमीटर, देवगढ में 24 मिलीमीटर और पाली के मारवाड जंक्शन में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वहीं अन्य कई शहरों में 9 मिलीमीटर से 1 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है।

02

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने करीब 5 जिलों में हल्की बारिश और तेज आंधी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 50 किमी की रफ्तार से तेज आंधी इस दौरान चल सकती है और हल्की बारिश भी हो सकती है। आज राजधानी जयपुर सहित कोटा, बूंदी, बारां, उदयपुर और डूंगरपुर में आज बारिश होने की संभावना है।