Rajasthan Breaking News: जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने जयपुर में समग्र शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट प्रथम जयपुर इकाई ने इस कारवाई को अंजाम दिया है। टीम ने समग्र शिक्षा अभियान मुख्यालय में कनिष्ठ अभियंता ज्ञान प्रकाश शुक्ला को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाश जारी है।
कोटा में कोचिंग छात्र ने लगाया पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप, दलाल के एकाउंट में ऑनलाइन डलवाएं पैसे
जयपुर एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी के ने बताया है कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म की ओर से किए गए कार्यों में 5 लाख रुपये के बकाया बिल और डिफेक्ट लाईबिलिटी के भुगतान के एवज में आरोपी ज्ञान प्रकाश शुक्ला उसे 1.28 लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर उसे परेशान कर रहा है। वहीं, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह नैन के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया है। सत्यापन में शिकायत सहीं पाएं जाने के बाद आज एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।
#Jaipur में ACB की रिश्वत पर बड़ी कार्रवाई
— Sandesh Vatak (@Sandeshvataksv) June 13, 2022
समग्र शिक्षा अभियान का कनिष्ठ अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी।@AcbRajasthan pic.twitter.com/wA6OaGScUe
एसीबी के द्वारा सत्यापन के बाद आज एसीबी के उपाधीक्षक बहादुर सिंह और उनकी टीम ने इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। कारवाई में आरोपी ज्ञान प्रकाश शुक्ला को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी परिवादी से 26 हजार रुपए की रिश्वत पहले ही वसूल कर चुका है। वहीं, एस मामले में एसीबी की टीम संलिप्त अन्य अधिकारियों के संबंध में भी जांच कर रही है।