Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के समन के खिलाफ देशभर में विरोध, जयपुर में निकाला गया पैदल मार्च

 
Rajasthan Breaking News: सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का समन के खिलाफ विरोध, जयपुर में निकाला गया पैदल मार्च

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजने पर आज देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर इसका विरोध प्रदर्शन किया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में हल्ला बोल का ऐलान किया है। दिल्ली में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करते हुए ईडी कार्यालय पहुंचेंगे।

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस के विरोध में जयपुर में आज कांग्रेस का पैदल मार्च


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रविवार को दिल्ली पहुंच गए है जहां वह आज मार्च में शामिल होंगे। वहीं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रविवार को 3 बजे ईडी के समन के विरोध में यूपी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में मीडिया से बात करेंगे और यहां पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में लखनऊ से मोर्चा संभालेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। इसका नेतृत्व पीसीसी चीफ गोंविंद सिंह डोटासरा ने किया है। आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में करीब पांच किमी लंबा पैदल मार्च निकाला गया है।

आरबीएसई आज घोषित करेंगा 10वीं बोर्ड रिजल्ट, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

आज कांग्रेस ने हल्ला बोल करते हुए ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल गया है। करीब हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय से ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया है। उन्होने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजने का विरोध जताते हुए ईडी कार्यालय के बाहर ​विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। वहीं, दिल्ली में पैदल मार्च की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाल जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने बैरिकैट्स लगा कर उनको रोकने की कोशिश की साथ ही कुछ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।