Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर में सतीश पूनिया का हल्ला बोल, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: जयपुर में सतीश पूनिया का हल्ला बोल, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खिया, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुड़ी हर छोटी.बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

जयपुर में सतीश पूनिया का हल्ला बोल, कुंड़ा से आमेर तक पैदल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर में आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का हल्ला बोल प्रदर्शन देखने को मिला है। सतीश पूनिया सड़क, पानी व अन्य मांगों को लेकर आज प्रशासन के खिलाफ कुंड़ा से आमेर तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है।सतीश पूनिया आमेर की जनता की साथ आज नंगे पांव चलकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आमेर एसडीम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए है।

सचिन तेंदुलकर ने की रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी, बाघिनी नूरी के शिकार करने के अंदाज को देख हुए रोमांचित

राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सवाई माधोपुर जिले से सामने आई है। जहां पर क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रणथम्भौर में अपनी पत्नी अंजलि का जनमदिन मनाने के लिए आएं है। आज सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर सफारी का लुत्फ उठाया है।  बंद कैंपर में टाइगर पार्क के भ्रमण पर निकले सचिन तेंदुलकर को मंगलवार शाम बाघिन रिद्धि दिखाई दी थ।  रिद्धि सचिन के कैंपर के सामने काफी देर तक इधर से उधर घूमते रही है। स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता के निमंत्रण पर सचिन तेंदलकर ने रणथंभौर और जयपुर आना स्वीकार किया है। 

सीएम गहलोत हिमाचल में कर रहें चुनावी प्रचार, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व कैग विनोद राय पर जमकर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्व कैग प्रमुख विनोद राय ने झूठ बोला था कि देश में 1 लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला हो गया। यूपीए सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया। बीजेपी-आरएसएस और केजरीवाल-अन्ना हजारे ने षड्यंत्र रचा। अब कहा चला गया कोलगेट औ टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला। कोई नाम लेता है क्या। परसेप्शन की राजनीति करने में माहिर है ये लोग। झूठ बोलने में माहिर है। झूठ और फरेब का मुकाबला कांग्रेस को करना है। 

बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के मंत्रियों पर होंगी सख्त कार्रवाई, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दी चेतावनी

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले कांग्रेस ने अपना कुनबा संभालने की तैयारी कर दी है। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दो टूक कहा कि जो लोग एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं वे समझ लें कि राजस्थान में पीसीसी और दिल्ली एआइसीसी में सब नोट हो रहा है। समय आने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

प्रदेश में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, आज भी कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना

राजस्थान में मौसम मिजाज का बदलने लगा है।  कुछ जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को राजधानी जयपुर और इससे आस-पास के जिलो में हल्की बूंदाबांदी हुई। भरतपुर, सीकर, नागौर सहित जयपुर ग्रामीण में बारिश हुई। वहीं सीकर और नागौर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। अचानक बदले मौसम से आगामी दिनों में सर्दी बढ़ेगी। अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।


क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पहुंचे रणथम्भौर, कल पत्नी अंजली का मनायेंगे जन्मदिन और आज नेशनल पार्क का करेंगे भ्रमण

सचिन तेंदुलकर राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर आएं है। सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली तेंदुलकर का हैप्पी बर्थडे मनाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा  रणथम्भौर पहुंचे है। भारत रत्न सम्मानित और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तीन दिन तक अपने परिवार संग राजस्थान में रहेंगे। वे यहां रणथंभौर में अपनी पत्नी अंजलि का 10 नवंबर को जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे है। सचिन तेंदुलकर परिवार रणथंभौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में रुके है। आज सचिन तेंदुलकर नेशनल पार्क में भ्रमण कर यहां के वन्यजीवों को नजदीक से देखेंगे। 

जोधपुर में भारत और फ्रांस की वायु सेना का संयुक्त गरुड़-7 युद्धाभ्यास, आसमान में एक साथ गरजे 13 फाइटर जेट

जोधपुर एयरबेस पर भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़-7 दस दिनों से चल रहा है। जोधपुर में चल रहे भारतीय वायु सेना और फ्रांस वायु सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।आसमान में मंडराते राफेल, सुखोई और तेजस जैसे एडवांस फाइटर विमानों की दहाड़ दुश्मनों का दिल दहलाने के लिए काफी है। संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों देशों के एयर चीफ ने भी फाइटर जेट्स करीब 1 घंटे तक उड़ाए। 

जयपुर के वाटिका में धर्मांतरण का मामला, सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा- लालच और ड़र दिखाकर बदल रहें धर्म

राजधानी जयपुर के वाटिक थाना इलाके से सामने आई है। ग्राम पंचायत वाटिका के आसपास के क्षेत्र को ईसाई मिशनरियों ने अपना गढ़ बना लिया है। यहां दलित दलित बस्तियों में ईसाई मिशनरी घरों में घुसकर लोगों को डरा धमका कर धर्म परिवर्तन करवाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए बाकायदा ईसाई मिशनरी ने अपना एक स्थान बना रखा है जहां पर वो सप्ताह में 2 दिन रविवार व बुधवार धर्म सभा का आयोजन कर लोगों को सत्संग के बहाने वहां बुलाते हैं  और उन्हें हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बरगला कर प्रभु यीशु की शरण में आने के लिए मजबूर करते हैं। 

धौलपुर में प्रेमी की हैवानियत, घर जाने से मना करने पर प्रेमी ने गुस्से में प्रेमिका का काटा गला

राजस्थान के धौलपुर जिले में प्यार में धोखा और फिर प्रेमिका को जान से मारने का चौंकाने वाला अपराध सामने आया है। यहां बाड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक पार्क में मंगलवार रात प्रेमी ने बहस के बाद प्रेमिका को कथित तौर पर चाकू मार दिया।  पुलिस के अनुसार, यह कपल पिछले महीने घर से भाग गया था। वो यहां बाड़ी शहर में रह रहा था। लेकिन प्रेमी के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। वे महिला पर लगातार जयपुर में अपने घर घर लौटने को मजबूर कर रहे थे। 


भारत जोड़ो पदयात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान में करेंगी प्रवेश, कांग्रेस ने स्वागत की तैयारिया की शुरू

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो पदयात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी। यात्रा अब तक 4 राज्यों का सफर पूरा कर चुकी है और 150 दिनों के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा पर निकले राहुल गांधी आगामी 3 दिसंबर राजस्थान के झालावाड़ में प्रवेश करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ यात्रा का भावभीना स्वागत किया जाएगा।