Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में सतीश पूनिया का हल्ला बोल, कुंड़ा से आमेर तक पैदल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में सतीश पूनिया का हल्ला बोल, कुड़ा से आमेर तक पैदल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर में आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का हल्ला बोल प्रदर्शन देखने को मिला है। सतीश पूनिया सड़क, पानी व अन्य मांगों को लेकर आज प्रशासन के खिलाफ कुंड़ा से आमेर तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है।सतीश पूनिया आमेर की जनता की साथ आज नंगे पांव चलकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आमेर एसडीम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए है।

सीएम गहलोत हिमाचल में कर रहें चुनावी प्रचार, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

01


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया ने आमेर फोर्ट से कुंडा तक की तीन किमी सड़क का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में बजट में घोषणा की थी। इसके बाद भी इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूनिया ने 17 सितंबर 2022 को विधानसभा में प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 295 के अंतर्गत आमेर फोर्ट से कुंडा लगभग तीन किलोमीटर सड़क के नवीकरण का मुद्दा उठाया था। विशेष उल्लेख प्रस्ताव में यह मुद्दा राज्य सरकार ने प्रमुखता से उठाया था।

चंद्र ग्रहण के बाद जयपुर में भूंकप, राजस्थान के 8 जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

01


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र की सड़कें तहसीलदार ऑफिस से कुंडा मोड, आमेर के संबंध में बनवाने की घोषणा की थी। आज तक यह सड़क राज्य सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है। इससे स्थानीय निवासियों, राहगीरों और पर्यटकों को आवागमन में परेशानी होती हैल ऐसे में प्रशासन के खिलाफ कुंड़ा से आमेर तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है।सतीश पूनिया आमेर की जनता की साथ आज नंगे पांव चलकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आमेर एसडीम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए है।