Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत हिमाचल में कर रहें चुनावी प्रचार, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

 
Rajasthan Politics: सीएम गहलोत हिमाचल में कर रहें चुनावी प्रचार, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में अगले साल दिसंबर माह में होने वाले विधानसभ चुनावों से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार कर रहें है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम गहलोत इस वक्त हिमाचल चुनावों में व्यस्त है। सीएम गहलोत हिमाचल और गुजरात चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक है। दोनों ही राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए है। कांग्रेस आलाकमान ने सीएम गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है। गुजरात चुनाव में प्रचार की रणनीति सीएम गहलोत ही बना रहे हैं। सीएम गहलोत मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

ग्रेटर मेयर चुनाव का काउंटडाउन शुरू, बाड़ेबंदी में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद कर रहें भगवान को याद

01

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व कैग विनोद राय पर जमकर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्व कैग प्रमुख विनोद राय ने झूठ बोला था कि देश में 1 लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला हो गया। यूपीए सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया। बीजेपी-आरएसएस और केजरीवाल-अन्ना हजारे ने षड्यंत्र रचा। अब कहा चला गया कोलगेट औ टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला। कोई नाम लेता है क्या। परसेप्शन की राजनीति करने में माहिर है ये लोग। झूठ बोलने में माहिर है। झूठ और फरेब का मुकाबला कांग्रेस को करना है। 

बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के मंत्रियों पर होंगी सख्त कार्रवाई, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दी चेतावनी

01


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन योजना सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है और कोई भी सरकार इस विषय की उपेक्षा नहीं कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपीएस को पूरे देश में लागू करना चाहिए। गहलोत ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी घबरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर रही है, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता का ग्राफ गिर रहा है। कहावत है कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी। मोदी जी का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। साल  2014 के उनके भाषणों को सुना दे तो हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

01


उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का संदेश पूरे देश में है।  महंगाई, बेरोजगारी और देश में जो नफरत का महौल बना है उसके खिलाफ यह यात्रा है। उन्होंने कहा इस यात्रा को जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे भाजपा विचलित हो गई है. गहलोत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल का धन्यवाद कि उन्होंने राज्य से केजरीवाल को भगा दिया. उन्होंने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। बता दे कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर मतगणना होगी।