Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सचिन तेंदुलकर ने की रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी, बाघिनी नूरी के शिकार करने के अंदाज को देख हुए रोमांचित

 
Rajasthan Breaking News:  सचिन तेंदुलकर ने की रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी, बाघिनी नूरी के शिकार करने के अंदाज को देख  हुए रोमांचित

सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सवाई माधोपुर जिले से सामने आई है। जहां पर क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रणथम्भौर में अपनी पत्नी अंजलि का जनमदिन मनाने के लिए आएं है। आज सचिन तेंदुलकर ने रणथम्भौर सफारी का लुत्फ उठाया है।  बंद कैंपर में टाइगर पार्क के भ्रमण पर निकले सचिन तेंदुलकर को मंगलवार शाम बाघिन रिद्धि दिखाई दी थ।  रिद्धि सचिन के कैंपर के सामने काफी देर तक इधर से उधर घूमते रही है। स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता के निमंत्रण पर सचिन तेंदलकर ने रणथंभौर और जयपुर आना स्वीकार किया है। 

चंद्र ग्रहण के बाद जयपुर में भूंकप, राजस्थान के 8 जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

01

सचिन आज भी राजस्थान में बाघों की नर्सरी कहे जाने वाले रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए निकले है। जंगल में सफारी के दौरान जोन नंबर एक में सचिन तेंदुलकर को रणथम्भौर की युवा और फुर्तीली बाघिन नूरी नजर आई है। बाघिन नूरी आज सुबह जंगल में शिकार की कोशिश कर रही थी। इस दौरान सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर भी उनके साथ थी।

जयपुर में सतीश पूनिया का हल्ला बोल, कुंड़ा से आमेर तक पैदल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

01


 

सचिन रणथम्भौर अपनी पत्नी अंजलि का तेंदुलकर का जन्मदिन मनाने आए हैं। नूरी काफी देर तक हिरन के पीछे भागी लेकिन सांभर हिरण उसके हमले से बच निकला। ये अद्भुत नजारा देख सचिन काफी रोमांचित नजर आए। जंगल सफारी में सचिन खुली जिप्सी के बजाय बंद वाहन में पहुंचे थे। सचिन का कल जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी और सरिस्का टाइगर रिजर्व में भी जंगल सफारी करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सचिन कल अंजली के साथ झालना में लेपर्ड सफारी करेंगे। इसके बाद कल शाम अंजली तेंदुलकर का जन्मदिन भी जयपुर में ही मनाया जाएगा।