Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के वाटिका में धर्मांतरण का मामला, सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा- लालच और ड़र दिखाकर बदल रहें धर्म

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के वाटिका में धर्मांतरण का मामला, सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा- लालच और ड़र दिखाकर बदल रहें धर्म

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर के वाटिक थाना इलाके से सामने आई है। ग्राम पंचायत वाटिका के आसपास के क्षेत्र को ईसाई मिशनरियों ने अपना गढ़ बना लिया है। यहां दलित दलित बस्तियों में ईसाई मिशनरी घरों में घुसकर लोगों को डरा धमका कर धर्म परिवर्तन करवाने में जुटे हुए हैं। इसके लिए बाकायदा ईसाई मिशनरी ने अपना एक स्थान बना रखा है जहां पर वो सप्ताह में 2 दिन रविवार व बुधवार धर्म सभा का आयोजन कर लोगों को सत्संग के बहाने वहां बुलाते हैं  और उन्हें हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बरगला कर प्रभु यीशु की शरण में आने के लिए मजबूर करते हैं। यही नहीं खासकर वह लोग जो कि किसी समस्या में उलझे हुए हैं या किसी शारीरिक बाधा से परेशान हैं।  जिन को ठीक करने या उनकी समस्या का समाधान करने का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म ग्रहण करने के लिए मजबूर किया जाता है। 

बीजेपी सांसद सीपी जोशी के थप्पड़ मामले ने पकड़ा तूल, आप के जिला कोर्डिनेटर अनिल सुखवाल ने विरोध में मुंडवाया सिर

01

प्रदेश में जबरन हो रही धर्मांतरण की गतिविधियों को लेकर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का वक्तव्य सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम घर वापसी अभियान चलाएंगे। इस दौरान हम ब्याज सहित घर वापसी कराएंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस तरह का षड्यंत्र चल रहा है। अंग्रेजी हुकूमत के समय से ही इस तरह के प्रयास हो रहे हैं। ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड में भी धर्मांतरण का अभियान कुछ लोगों ने चलाया है। पंजाब में भी ऐसा हुआ और राजस्थान में भी इस तरह का षड्यंत्र हो रहा है। 

भीलवाड़ा में दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला आया सामने, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

01

सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि यह पूरी तरह सामाजिक आंदोलन है लेकिन बीजेपी भी इस मामले पर पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि घर वापसी का प्रयास हमारा सदैव ही रहा है। आर्य समाज ने तो देश की आजादी से पहले ही घर वापसी का आंदोलन शुरू किया था। इस काम में आर्य समाज के कई लोग बलिदान दे चुके है। उन्होंने कहा कि संघ ने भी इस मामले में बहुत काम किया है। जो लोग बिछड़ गए थे उनको वहां से वापस धर्म में लाया गया है। आश्रम बनाकर मूल विचार परिवार में लौटाने का काम किया है। सामाजिक दृष्टि से इस मामले में काम होंगे तो राजनीतिक दृष्टि से भी काम होगा।