Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: ओबीसी वर्ग का शहीद स्मारक पर महापड़ाव , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: ओबीसी वर्ग का शहीद स्मारक पर महापड़ाव , जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत।  जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में.......

ओबीसी वर्ग का शहीद स्मारक पर महापड़ाव, सीएम गहलोत ने विसंगतियों के सकारात्मक हल के दिए निर्देश

ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले हुए इस धरने में अपनी ही सरकार के खिलाफ पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब चुनाव के प्रभारी रहे हरीश चौधरी भी शामिल हुए है। जिसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण में विसंगतियों का सकारात्मक हल करें। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, ओबीसी आरक्षण के संबंध में पैदा हुई विसंगतियों का सकारात्मक हल करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया है। 

बाड़मेर में झोलाछाप डाॅक्टर की लापरवाही से गई मासूम की जान, बुखार में ओवरडोज देने से हुई मौत

बाड़मेर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक 13 साल की मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गलत इंजेक्शन लगाने के दौरान अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और कुछ देर में मुंह में झाग निकलने लगे। इस पर परिजन झोलाछाप डॉक्टर के यहां से बाड़मेर इलाज के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार इसी झोलाछाप के कारण छह महीने पहले एक और बच्चे की मौत हुई थी।


राजस्थान में सीएम पद को लेकर गहलोत का बड़ा बयान, कहा-मेरे लिए पद मायने नहीं रखता, आलाकमान मुझे जो कहेगा वो करूंगा

राजस्थान में इस वक्त सीएम की कुर्सी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी कल तक इसका फैसला कर सकती है। इसी बीच आज सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं गांधी परिवार के आशीर्वाद से पिछले 50 वर्ष से कई पदों पर रहा हूं। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मेरे लिए पद मायने नहीं रखता बल्कि यह मायने रखता है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए।


सीएम गहलोत के माफी मांगने पर कटारिया ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश की जनता का सीएम ने किया अपमान

राजस्थान में बढ़ते राजनैतिक संकट के बीच सीएम गहलोत ने आलाकमान से माफी मांग कर इसे दूर करने की कोशिश की है। लेकिन सीएम गहलोत के माफी मांगने से एक बार फिर बीजेपी उनपर हमलावर होती नजर आई है। बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में  जिस तरह का घटनाक्रम हुआ, उससे मुख्यमंत्री गहलोत का अपमान नहीं हुआ है। बल्कि उन्होंने जिस तरह से माफी मांगनी पड़ी इससे प्रदेश की आठ करोड़ जनता का अपमान हुआ है। 


शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषित, 46 हजार 500 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

प्रदेश में रीट लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के 46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 सितम्बर को ही रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। तो वहीं, एक दिन बाद ही शिक्षक भर्ती की नोडल एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। 


अलवर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप कर बनाया वीडियो, रूपए नहीं देने पर किया सोशल मीडिया पर वायरल

अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाकर 9 माह तक रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी 8 युवकों ने उसकी अश्लील फोटो होने का झांसा देकर बुलाया और फिर जबरन कपड़े उतरवा वीडियो बना लिया। इसके वायरल करने की धमकी दे गैंगरेप किया और फिर उससे रुपए ऐंठने लगे। पीड़िता से आरोपियों द्वारा करीब 50 हजार रुपए ऐंठने का आरोप है। जिसके बाद पीड़िता और रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाई तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो उसके घरवालों तक पहुंच गया। 


राजस्थान में विधायकों की सियासी बयानबाजी जारी, कांग्रेस आलाकमान ने जारी की एडवाइजरी

राजस्थान में सीएम के पद को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है और कांग्रेस विधायकों के बयानबाजी के चलते एक बार फिर कांग्रेस का अंदरूनी कलह सबके सामने आ रहा है। ऐसे में नेताओं के बयानबाजी को लेकर कांग्रेस आलाकमान गंभीर हैं। सभी नेताओं को आलाकमान ने पार्टी के आंतरिक मामले और किसी भी नेता के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने के निर्देश दिए हैं। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एडवाइजरी जारी करते हुए बयानबाजी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। 


राजस्थान में सीएम पद को लेकर सियासी संघर्ष जारी, आसान नही गहलोत को सीएम की कुर्सी से हटाना

राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर संघर्ष जारी है। हालांकि सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने यह फैसला कांग्रेस के आलाकमान पर छोड़ दिया है। लेकिन फिर भी कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के कारण यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है।प्रदेश में पिछले दिनों हुई कांग्रेस विधायको की आलाकमान की नाफरमानी के कारण गुटबाजी साफ तौर पर नजर आई है।


प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी अनुमति

प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां की गई हैं।  राज्यपाल कलराज मिश्र ने नियुक्तियों को लेकर आदेश दिए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न सर्च कमेटियों की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने इन सभी को यह पद तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक जो भी पहले हो, कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किया है। 


प्रदेश में नए सीएम को लेकर पायलट ने कहा-राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी के हाथ

राजस्थान में सीएम पद को लेकर जारी सियासी संग्राम अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। सीएम गहलोत के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम पद का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ पहुंच कर सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सोनिया गांधी से लंबी मंत्रणा के बाद पायलट ने पहली बार इस सियासी घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी के हाथो में है।