Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: प्रदेश में नए सीएम को लेकर पायलट ने कहा-राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी के हाथ

 
Rajasthan Politics: प्रदेश में नए सीएम को लेकर पायलट ने कहा-राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी के हाथ

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सीएम पद को लेकर जारी सियासी संग्राम अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। सीएम गहलोत के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम पद का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ पहुंच कर सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सोनिया गांधी से लंबी मंत्रणा के बाद पायलट ने पहली बार इस सियासी घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी के हाथो में है। 

प्रदेश के नए सीएम को लेकर जल्द होंगी विधायक दल की बैठक, कांग्रेस आलाकमान ने की प्रक्रिया शुरू

01


सोनिया गांधी से लंबी मंत्रणा के बाद पायलट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अब 10 से 12 महीने बचे हैं। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। राजस्थान में 30 साल से परंपरा रही है कि 5 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की सरकार आती है। उस परंपरा को हम लोग मिलकर तोड़ेंगे। हमें उम्मीद है सब मिलकर अच्छे से चुनाव लड़े तो परंपरा को तोड़ सकते हैं। आलाकमान ने सबसे बात की है। हमने अपनी बात रखी है इस मामले पर आलाकमान सकारात्मक फैसला लेगा। एक घंटे चली मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि मैंने आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की. उन्होंने शांतिपूर्वक मेरी बात सुनी है। हमने जयपुर में जो कुछ भी हुआ उसको लेकर विस्तार से बातचीत की है। मैंने उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है, साथ ही उन्हें अपना फीडबैक भी दे दिया है। राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी ही लेंगी। 

सीएम के पुत्र वैभव गहलोत को बड़ा झटका, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

01


इससे पहले अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर मांफी मांगी थी।  सीएम गहलोत ने कहा था कि मंगलवार की घटना के बाद मैंने तय कर लिया कि अब मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा। आलाकमान ने पूरा विश्वास करके मुझे जो जिम्मेदारी दी। मैं प्रदेश अध्यक्ष एआईसीसी महासचिव सहित कई पदों पर रहा हूं।  2 दिन पहले जो घटना हुई उससे खुद दुखी और आहत हुआ हूं। मैंने सोनिया गांधी को सॉरी फील  किया है। मुख्यमंत्री बने रहने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि इस पर सोनिया गांधी को फैसला लेना है।