Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषित, 46 हजार 500 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

 
Rajasthan Breaking News:  शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषित, 46 हजार 500 पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर शिक्षा विभाग की तरफ से सामने आई है। प्रदेश में रीट लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के 46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 29 सितम्बर को ही रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। तो वहीं, एक दिन बाद ही शिक्षक भर्ती की नोडल एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। 46 हजार 500 पदों पर आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती का आयोजन 4 और 5 फरवरी को किया जाएगा। 

अलवर में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप कर बनाया वीडियो, रूपए नहीं देने पर किया सोशल मीडिया पर वायरल

01

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती के साथ ही समान पात्रता परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है,  समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का आयोजन 6,7,8 और 9 जनवरी को आयोजित होगी। तो वहीं, समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकंड्री लेवल की परीक्षा 18,19 एवं 25,26 फरवरी को आयोजित होगी। शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय की भर्ती परीक्षा 4 और 5 फरवरी को आयोजित होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन परीक्षाओ की तिथि जारी कर दी है। 

हाईकोर्ट ने आरसीए चुनाव पर 11 अक्टूबर तक लगाई रोक, मुख्य चुनाव अधिकारी रामलुभाया को नोटिस किया जारी

01

आपको बता दें कि इससे पहले रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया गया था। 23 जुलाई को लेवल प्रथम की पात्रता परीक्षा का आयोजन हुआ, तो वहीं 24 जुलाई को लेवल द्वितीय की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। बीते दिन रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कर दिया है।