Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी अनुमति

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी अनुमति

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां की गई हैं।  राज्यपाल कलराज मिश्र ने नियुक्तियों को लेकर आदेश दिए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विभिन्न सर्च कमेटियों की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने इन सभी को यह पद तीन वर्ष या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक जो भी पहले हो, कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी किया है। 

प्रदेश में नए सीएम को लेकर पायलट ने कहा-राजस्थान के संदर्भ में पूरा फैसला सोनिया गांधी के हाथ

01

राज्यपाल कलराज मिश्र के आदेशानुसार डॉ. अभय कुमार व्यास को कृषि विश्वविद्यालय कोटा, प्रो. बगदा राम चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर, डॉ. अरुण कुमार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, प्रो. रामसेवक दुबे को जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ. अजीत कुमार को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर, प्रो. कैलाश सोढाणी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा और डॉ. बलराज सिंह को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर का कुलपति नियुक्त किया गया है। 

राजस्थान सरकार के लिए अगले 48 घंटे खास, प्रदेश के नए सीएम का दो दिन में कांग्रेस आलाकमान लेगा फैसला

01

इसके अलावा कोटा जिले में ही भगवान वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कैलाश सोडाणी को वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यभार संभालने के 3 साल या फिर 70 वर्ष की आयु पूरी कर लेने तक है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा में कार्यरत प्रोफेसर डॉ आशु रानी को उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति आज उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन ने की है। प्रोफेसर डॉ. आशु रानी ज्वाइन करने के बाद 3 साल तक डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की वाइस चांसलर रहेंगी। वह बीते 14 सालों से कोटा विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। यहां पर रिसर्च निदेशक, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट मेंबर, पीजी स्टडीज में डीन, नैक कोआर्डिनेशन कमेटी मेंबर, एनआईआरएफ असेसमेंट कमेटी की कन्वीनर सहित 14 पोस्ट पर कार्यरत हैं। उनके अब तक 87 रिसर्च पेपर इंटरनेशनल और नेशनल जनरल में प्रकाशित हुए हैं। इसके अलावा 6 पेटेंट भी उन्होंने देश और विदेश में करवा रखे हैं।