Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: बीकानेर में आईजीएनपी में गिरी में 13 साल की बच्ची, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: बीकानेर में आईजीएनपी में गिरी में 13 साल की बच्ची, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान और आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव,जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में....

बीकानेर में खेलते समय इंदिरा गांधी नहर में गिरी में 13 साल की बच्ची, 24 घंटे से तलाश जारी अभी तक नहीं लगा सुराग

बीकानेर के खाजूवाल इलाके में कल शाम खेलते समय 13 साल की बच्ची इंदिरा गांधी नहर में गिर गई है। शनिवार सुबह से उसे ढूंढने के लिए छत्तरगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे से अब तक बच्ची को कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। 


बांसवाड़ा में दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत

बांसवाड़ा जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनो ट्रकों के चालकों की मौत हो गई और एक अन्य के परिचालक का भी दम टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार तड़के सेनावासा में ब्रिज के करीब 50 फ़ीट दूरी पर बांसवाड़ा की तरफ यह हादसा हुआ। हादसें में तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर बताई गई है।


प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने आज से 4 दिन तक बारिश होने की जताई संभावना

राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग ने आज से 4 दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहीं कहीं ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। देश में पिछले 10 दिन से रुक से गए मानसून ने फिर गति पकड़ ली है। शुक्रवार को मानसून गोवा से आगे बढ़कर महाराष्ट्र में प्रवेश कर गया है। ऐसे में अब जल्द ही राजस्थान में दस्तक दे सकता है।


सीकर में वकील के आत्मदाह मामले में प्रशासन से तीसरे दौर की वार्ता हुई विफल, आज से दूसरे दिन भी धरना जारी

सीकर जिले के खंडेला में वकील हंसराज मावलिया के आत्मदाह के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में वकीलों और जनप्रतिनिधियों अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरूआत कर दी है। अपनी मांगों को लेकर खंडेला में एसडीएम ऑफिस के बाहर वकीलों और जनप्रतिनिधियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।


राजस्थान राज्य सभा चुनाव में सीएम गहलोत का चला जादू, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों को मिली जीत

राजस्थान राज्य सभा के परिणामों कर घोषणा की जा चुकी है और इस घोषणा के साथ ही एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत का जादू दिखाई दिया है। सीएम अशोक अशोक ने अपने तीनों प्रत्याशियों को राजस्थान के बाहर के नेता होने बावजूद जीत दिलाई है। कांग्रेस की यह जीत सीएम अशोक गहलोत की करिश्माई जीत कहीं जा सकता है।


पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर राजस्थान में राजधानी जयपुर, चुरू, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है। कल जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज की ओर से राज्यभर विरोध प्रदर्शन किया गया है। राजधानी जयपुर के रामगंज, किशनगंज, आमेर, सहित कई इलाकों में सैंकड़ों की संख्या में मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज के विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


सीएम गहलोत लेंगे आज शाम को मंत्रिपरिषद बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज 2 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इस बाद शाम 5 बजे सीएमआर में सीएम गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। इन दोनों बैठकों में सीएम गहलोत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जायेंगी। राज्यसभा चुनाव के ठीक बाद होने वाली कैबिनेट में एक दर्जन से ज्यादा एजेंडे रखे जाएंगे।


प्रदेश में एक बार फिर सोना और चांदी के भाव में उछाल, जानें राजधानी जयपुर के ताजा भाव

जयपुर के सर्राफा बाजार ने शनिवार को सोने और चांदी के भाव जारी किए है। सोने की कीमत में 800 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया है, तो वहीं चांदी भी 700 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सोने की कीमत 52,350 रुपए प्रति दस ग्राम थी और शनिवार को यह कीमत 53,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह से सोना 800 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है।


शिक्षामंत्री बीडी कल्ला से मिले वरिष्ठ शिक्षक, 13 दिन बाद आंदोलन खत्म करने ही हुई घोषणा

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के साथ वरिष्ठ शिक्षकों की आज वार्ता सकारात्मक रही है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को सेवा नियमों को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया है। साथ ही मामले को कैबिनेट की बैठक में भी रखने की बात कही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जा रहा है। फिलहाल डीपीसी पर रोक लगा दी गई है। वहीं शिक्षामंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने पिछले 13 दिनों से चल रहें आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी है।


क्रॉस वोटिंग पर भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह पार्टी से निलंबित, आज केंद्रीय अनुशासन समिति ने भेजा कारण बताओ नोटिस

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह को निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने विधायक शोभारानी कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की सिफारिश और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की रिपोर्ट को आधार बनाया गया है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि कुशवाह ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर घोर अनुशासनहीनता की है।