Rajasthan mansoon 2022: प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने आज से 4 दिन तक बारिश होने की जताई संभावना
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मानूसन अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग ने आज से 4 दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहीं कहीं ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। देश में पिछले 10 दिन से रुक से गए मानसून ने फिर गति पकड़ ली है। शुक्रवार को मानसून गोवा से आगे बढ़कर महाराष्ट्र में प्रवेश कर गया है। ऐसे में अब जल्द ही राजस्थान में दस्तक दे सकता है।
#WeatherUpdate: This weekend, widespread rains are likely across the Northeast, Kerala & Goa; with scattered showers over Maharashtra, Telangana, Karnataka, Tamil Nadu & Andhra.
— The Weather Channel India (@weatherindia) June 11, 2022
Heatwaves may lash Jharkhand, Delhi, Punjab, Haryana, UP & Rajasthan.
Read: https://t.co/RW18FQECUW pic.twitter.com/kgK6Q5kPeH
प्रदेश में शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में दिनभर मौसम साफ रहा है। साथ ही तेज धूप रही और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। धौलपुर, जोधपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर समेत कुछ शहरों में आज तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। गंगानगर, हनुमानगढ़, पिलानी समेत दूसरे जिलों में तापमान में गिरावट हुई है। प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो करौली, हनुमानगढ़, धौलपुर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, पिलानी और अलवर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। राज्य में आज सबसे ज्यादा गर्म दिन धौलपुर में रहा, यहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
दौसा में फैक्ट्री में भीषण आग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
Rajasthan weather for the next week😭😭😭😭 pic.twitter.com/SwhIlGc6rg
— Duke 🇮🇴 (@Dukey2024) June 10, 2022
पिछले 10 दिन से गोवा की सीमा पर रुका मानसून आज आगे बढ़ा है। गोवा को कवर करने के बाद मानसून की एंट्री आज महाराष्ट्र में हो गई। मानसून के आगे बढ़ने से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि अब मानसून जल्द आगे बढ़ेगा और राजस्थान में अपने तय समय तक प्रवेश करेगा।
जयपुर मौसम केंद्र ने 11 से 14 जून तक पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा, बारां, बूंदी, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और बांसवाड़ा में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इन जिलों में अगले 4 दिन कहीं-कहीं अच्छी बारिश होने के साथ ओले भी गिर सकते है। वहीं, 11 जून को चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर बेल्ट में हीटवेव का असर रहेगा, लेकिन 12 जून के बाद यहां भी मौसम सामान्य होने लगेगा।