Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में दो ट्रकों में भीषण भिड़त, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत

 
Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में दो ट्रकों में भीषण भिड़त, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत मौत

बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बांसवाड़ा जिले सामने आ रहीं है। बांसवाड़ा जिले मं आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ हाइवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनो ट्रकों के चालकों की मौत हो गई और एक अन्य के परिचालक का भी दम टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार तड़के सेनावासा में ब्रिज के करीब 50 फ़ीट दूरी पर बांसवाड़ा की तरफ यह हादसा हुआ। हादसें में तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की हालत गंभीर बताई गई है।

दौसा में फैक्ट्री में भीषण आग, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02

पुलिस ने बताया कि झालोद से जिप्सम से लदा हुआ ट्रक प्रतापगढ़ से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से टकराया था। दोनो ट्रक चकनाचूर हो गए। दोनो को क्रेन से अलग किया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में ताराचंद, अकरम और विजयपाल की मौत हो गई। ट्रकों को मौके से हटाने में भारी मशक्कत पुलिस को करनी पडी। पुलिस ने बताया कि सेनावास चौकी के नजदीक यह हादसा हुआ है।

प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, मौसम विभाग ने आज से 4 दिन तक बारिश होने की जताई संभावना

02

हादसे के जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी केशव चंद्र और उनकी टीम मौके पर पहुंची। दोनो वाहन एक दूसरे में फंस गए। हालात ये हो गए कि दोनो के केबिन काटकर अलग किया गया और बाद में उनमें फंसे शवों को बाहर निकाला गया। शवों की हालत ऐसी हो गई कि वे केबिन में ही चिपक गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान की और बाद में उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।