Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

 
Rajasthan Breaking News:पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर राजस्थान में राजधानी जयपुर, चुरू, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है। कल जुम्मे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज की ओर से राज्यभर विरोध प्रदर्शन किया गया है। राजधानी जयपुर के रामगंज, किशनगंज, आमेर, सहित कई इलाकों में सैंकड़ों की संख्या में मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज के विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ मांग नहीं मानने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

राजस्थान राज्य सभा चुनाव में सीएम गहलोत का चला जादू, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों को मिली जीत


राज्य के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़, आसींद, बिगोद, शाहपुरा, कोटडी, हमीरगढ़, बदनोर में भी विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया है। जिन्होने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी और जामा मस्जिद भीलवाड़ा के मौलाना हफीजुर्रहमान रिजवी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाने की मांग की गई। इसके अलावा चुरू में भी पैंगबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

हनुमानगढ़ में सीकर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सरस डेयरी के एमडी को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

01

आपको बता दें कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल की ओर से मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में कल देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा हिंसक विरोध प्रदर्शन यूपी में देखने को मिला है। यूपी के प्रयागराज में हिंसक घटना के साथ आगजनी की गई है। प्रदर्शनकारियों ने यहां पर पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है। वहीं, अभी यह मामला शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जेल भरों आंदोलन की चेतावनी दी है।