Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में वकील के आत्मदाह मामले में प्रशासन से तीसरे दौर की वार्ता हुई विफल, आज से दूसरे दिन भी धरना जारी

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में वकील के आत्मदाह मामले में प्रशासन से तीसरे दौर की वार्ता हुई विफल, आज से अनिश्चित कालीन धरना शुरू

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला में वकील हंसराज मावलिया के आत्मदाह के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में वकीलों और जनप्रतिनिधियों अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरूआत कर दी है। अपनी मांगों को लेकर खंडेला में एसडीएम ऑफिस के बाहर वकीलों और जनप्रतिनिधियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ वकील के शव को जयपुर से लाकर पहले यहां एम्बुलेंस में रखा गया। बाद में डीप फ्रीज मंगवाकर उसमें रख दिया गया है।

राजस्थान राज्य सभा चुनाव में सीएम गहलोत का चला जादू, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों को मिली जीत


सीकर के खंड़ेला में वकील के आत्मदाह करने के मामले को लेकर वकीलों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि प्रशासन सरकार से बातचीत कर जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी करवाए। उन्होंने पांच सूत्री मांग पत्र रखा है। उसमें एसडीएम और थानाधिकारी को बर्खास्त कर उनकी गिरफ्तार की भी मांग की गई है। इसके साथ ही वकीलों और जनप्रतिनिधियों की मांग कि है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाये। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा दिया। एसडीम ऑफिस के सभी मामलों की सिविल अधिकारी से जांच करवाई जाये। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने तक मृतक वकील का अंतिम संस्कार करवाने से इंकार कर अनिश्चितकालीन घरना शुरू किया है।

पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

01

इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रदर्शनकारियों की प्रशासन के साथ शाम तक तीन दौर की वार्ता हुई,  लेकिन तीनों ही बार वह बेनतीजा रही है। प्रदर्शनकारियों की कमेटी दोषी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी हुई है। इस बीच हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भुनेश शर्मा भी खंडेला पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होते तक आंदोलन जारी रहेगा। व​कील के आत्मदाह मामले को लेकर कल प्रदेशभर में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया है और अब यह आंदोलन अनिश्चित काल के लिए शुरू हो चुका है।