Rajasthan Top Breaking News : बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ....
राजस्थान के बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, ड़र के मारे लोग निकले घरो के बाहर
बीकानेर आज दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। अचानक तेज से कंपन से लोग घबराकर घरो के बाहर निकले और उनमें डर दिखाई दिया है। हालांकि भूकंप के झटके लगने से किसी प्रकार के नुकसान और जन हानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है। वहीं अभी तक इसको लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से कोई अपडेट नहीं किया गया है। भूकंप आने के बाद लोग फोन कर एक दूसरे जानकारी ली है।
राजधानी जयपुर में महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ा बवाल देखने को मिला है। यहां कार्यक्रम में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी के साथ मारपीट भी की गई है। यूनिवर्सिटी के महासचिव अरविंद झाझड़िया पर मारपीट का आरोप है। कुछ देर पहले ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया था।
जस्थान विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ट्विटर पर जुबानी जंग भी देखने को मिली है। निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने राजस्थान विधानसभा सचिव को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ फिर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विशेषाधिकार के हनन के प्रस्ताव का हम मुकाबला करेंगे।
सीएम सलाहकार लोढ़ा ने प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ की विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की मांग
विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार लोढा ने प्रस्ताव में कहां कि सदस्यों के त्याग पत्र का मामला विचाराधीन था। विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रकरण में अपना कोई निर्णय नही दिया था। इससे पूर्व ही 1 दिसम्बर 2022 को जनहित याचिका हाइकोट में प्रस्तुत की गई। इससे न केवल विधानसभा अध्यक्ष की अवमानना की गई है, बल्कि राजस्थान विधानसभा के विशेष अधिकारों का भी हनन किया गया है। लोढ़ा ने इस प्रस्ताव के जरिये 24 जनवरी को राजस्थान विधानसभा में विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव उठाने की अनुमति मांगी है।
सीकर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रोले की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
सीकर में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। सीकर जिले में फतेहपुर के हिसार-अम्बाला हाइवें पर हुआ यह हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा गांव बिकमसरा के सुरभि होटल के पास हुआ है। फिलहाल पांचों के शव को फतेहपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां इनका आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
राजस्थान बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इसी के चलते चुनावी रणनीति बनाने और मंथन के लिए आज राजधानी जयपुर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 23 जनवरी को जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करेंगे। बीजेपी इस दौरान राजस्थान में चुनावी साल में गहलोत सरकार के खिलाफ चुनावी शंखनाद करेगी। कार्यसमिति की दोपहर 1 बजे से जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेंमेंट पैराडाइज में शुरू होगी।
पायलट गुट के मंत्री हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात
राजस्थान के सभी राजनीतिक दल इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस में सीएम के बदलाव को लेकर गहलोत व पायलट के बीच सियासी घमासान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पायलट गुट लगातार राजस्थान की कमान सचिन पायलट को सौंपने की मांग कर रहा है और आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहा है। इसी बीच पायलट गुट के करीबी व राजस्थान सरकार के वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है। एक सभा को संबोधित करते हुए हेमाराम चौधरी प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है।
राजस्थान में बदलने लगा मौसम, मौसम विभाग ने इन जिलो में जारी किया मावट का अलर्ट
राजस्थान में आज फिर से मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है। इसी के चलते राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसका असर 26 जनवरी तक रह सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बादल छाए रहने और मावठ की संभवान जताई है और कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के चलते टोंक, चुरू और सीकर नें तेज सर्दी के चलते तापमान लुढ़क रहा है।
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की आज सुबह 11 हंगामे के साथ शुरूआत हुई है। बजट सत्र की शरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी और आरएलपी के विधायकों ने भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाने की माँग को लेकर नारेबाजी कर हंगामा किया है। बीजेपी के नेता बलवीर सिंह लूथरा ने फसल खराबे का मुद्दा उठाया है। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की हंगामेदार शुरूआत होने के साथ ही सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
कोटा में 24 जनवरी से शुरू होगा कृषि महोत्सव, विशेषज्ञ देंगे किसानों को नई कृषि तकनीक का प्रशिक्षण
कोटा जिले में हाड़ौती के किसानों को कृषि की नई तकनीक से जोड़कर उन्हें समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कोटा के दशहरा मैदान में 24 और 25 जनवरी को कृषि महोत्सव का आयोजन किया जायेंगा। कोटा सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की पहल पर होने वाले इस मेले में प्रगतिशील किसान अपने अनुभव और अपनी जानकारी को सांझा कर हाड़ौती किसानों को भी आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।