Rajasthan Breaking News: बजट सत्र की शुरूआत में बीजेपी और आरएलपी ने की जमकर नारेबाजी, कार्रवाई कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की आज सुबह 11 हंगामे के साथ शुरूआत हुई है। बजट सत्र की शरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी और आरएलपी के विधायकों ने भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाने की माँग को लेकर नारेबाजी कर हंगामा किया है। बीजेपी के नेता बलवीर सिंह लूथरा ने फसल खराबे का मुद्दा उठाया है।
सीकर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रोले की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की हंगामेदार शुरूआत होने के साथ ही सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। आज राज्यपाल का अभिभाषण सदन की मेज पर रखा गया। अब सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इससे पहले आज विधानसभा में शोकाअभिव्यक्ति हुई है। पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा, पूर्व सदस्य राजेंद्र कुमार भारतीय व जोधपुर के भूंगरा दुखांतिक के मृतकों को शोकाभिव्यक्ति दी गई है।
सीएम सलाहकार लोढ़ा ने प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ की विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की मांग
Received Governor Sh. @KalrajMishra ji at Rajasthan Vidhan Sabha... pic.twitter.com/pRVDlTXDQD
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 23, 2023
बता दें कि यह राजस्थान विधानसभा का यह आठवां सत्र है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना पांचवा और अंतिम बजट विधानसभा में आठ फरवरी को पेश करेंगे। इससे पहले राज्यपाल मिश्र के विधानसभा पहुंचने पर अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने उनका स्वागत किया है।