Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News : जयपुर में आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को करेंगे सभा को संबोधित

 
Rajasthan Politics News : जयपुर में आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को करेंगे सभा को संबोधित

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इसी के चलते चुनावी रणनीति बनाने और मंथन के लिए आज राजधानी जयपुर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 23 जनवरी को जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करेंगे। बीजेपी इस दौरान राजस्थान में चुनावी साल में गहलोत सरकार के खिलाफ चुनावी शंखनाद करेगी। कार्यसमिति की दोपहर 1 बजे से जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेंमेंट पैराडाइज में शुरू होगी।

राजस्थान विधानसभा का अंतिम बजट सत्र आज से शुरू, 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

01

आज सुबह 11 बजे से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आहूत होगा। जिसमें राज्यपाल का अभिभाषण होगा, शोकाभिव्यक्ति प्रस्ताव और सदन की बैठक का विवरण पटल पर रखा जाएगा। बैठक स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कार्यसमिति सदस्य सीधा कार्यसमिति बैठक में पहुंच जाएंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दिल्ली निवास से रवाना होकर जयपुर आएंगे। रास्ते में विराट नगर, शाहपुरा, कोटपूतली, चंदवाजी के अलावा जयपुर के आमेर कुंडा, मोतीडूंगरी रोड पर धर्मसिंह सर्किल और ईपी से पहले जवाहर सर्किल पर नड्डा का बीजेपी नेता-कार्यकर्ताओं ने स्वागत का कार्यक्रम रखा है। प्रस्तावित कार्यक्रम दोपहर 1 बजे जयपुर में एंट्री करने का है। लेकिन स्वागत कार्यक्रम और दिल्ली हाईवे पर ट्रैफिक के कारण यह लेट भी हो सकता है। शाम 5 बजे जेपी नड्डा ईपी में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचेंगे और समापन सत्र को संबोधित करेंगे। 

पायलट गुट के मंत्री ​हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात

01

बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर के साथ ही कोर कमेटी और कार्यसमिति सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे।

01

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति चुनावी साल में पहली बार राजस्थान में हो रही है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा मौजूद रहेंगे। इस कार्यसमिति में राजस्थान में बीजेपी की सत्ता वापसी पर नड्डा पार्टी नेताओं को सीख देंगे। अलग-अलग सत्र में होने वाली कार्यसमिति में प्रदेश की कांग्रेस सरकार का कुशासन बताते हुए चुनावी साल की रणनीति तय होगी। आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे। जी-20 देशों की बैठक को भव्य बनाने, केंद्र की मोदी सरकार की जनहित की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने, पीएम के आह्वान पर घोषित- मिलेट्स ईयर-2023 में राज्य के लोगों में जागरूकता फैलाने,  28 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की भीलवाड़ा के आसींद में रैली और देवनारायण भगवान के जयंती समारोह को बड़े रूप में मनाने सहित बजट सत्र में गहलोत सरकार को घेरने पर मंथन होगा।