Rajasthan Breaking News: कोटा में 24 जनवरी से शुरू होगा कृषि महोत्सव, विशेषज्ञ देंगे किसानों को नई कृषि तकनीक का प्रशिक्षण
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि कोटा जिले में हाड़ौती के किसानों को कृषि की नई तकनीक से जोड़कर उन्हें समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कोटा के दशहरा मैदान में 24 और 25 जनवरी को कृषि महोत्सव का आयोजन किया जायेंगा। कोटा सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की पहल पर होने वाले इस मेले में प्रगतिशील किसान अपने अनुभव और अपनी जानकारी को सांझा कर हाड़ौती किसानों को भी आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
राज्य बजट 2023-24 की तैयारियों में जुटी गहलोत सरकार, सीएम गहलोत ने बजट से पहले चर्चा कर जाने सुझाव
बता दें कि देश की अनेक कृषि शोध संस्थानों और विश्वविद्यालय से बहुत से प्रगतिशील किसान जुड़े हैं। ये किसान इन संस्थानों के वैज्ञानिकों की शोध के अनुसार उनकी दी गई सलाह पर खेती में नए प्रकार के प्रयोग करते हैं। ये किसान अपने अनुभव हाड़ौती के किसानों के साथ साझा करेंगे। मेले में क्षेत्र किसान भी नई प्रकार की खेती, उपकरणों, बीजों, उर्वरक तथा वैज्ञानिक सलाह आदि की जानकारी हासिल करेंगे। इसके साथ ही कृषि महोत्सव में खेती के क्षेत्र में नवाचार कर रहे 75 स्टार्टअप भी आएंगे।
भरतपुर में टोल नाके पर बदमाशो ने मचाया उत्पात, फायरिंग करते हुए टोल कर्मियों से की जमकर मारपीट
कृषि स्टार्टअप मेले में कृषि से जुड़ी नई तकनीक, ऑग्रेनिक खेती और कृषि बेस्ड उत्पादों के संबंध में विशेषज्ञ किसानों को प्रशिक्षण देंगे। किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा। किसानों को नई टेक्नालॉजी व आधुनिक कृषि यंत्रों को अपनाने और उनके उपयोग पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे खेती को और अधिक लाभकारी बना सकें।