Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान के बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, ड़र के मारे लोग निकले घरो के बाहर

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान के बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, ड़र के मारे लोग निकले घरो के बाहर

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर आज दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। अचानक तेज से कंपन से लोग घबराकर घरो के बाहर निकले और उनमें डर दिखाई दिया है। हालांकि भूकंप के झटके लगने से किसी प्रकार के नुकसान और जन हानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है। वहीं अभी तक इसको लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से कोई अपडेट नहीं किया गया है। भूकंप आने के बाद लोग फोन कर एक दूसरे जानकारी ली है।

सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा— हम करेंगे प्रस्ताव का मुकाबाला

01

इससे पहले राजस्थान भूकंप के झटके लगे। जयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर टोंक, जालोर, बूंदी जैसे शहरों में 3 माह पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जयपुर और गंगानगर जिलों में धरती के कई किलोमीटर नीचे रहा। धरती तब हिली, जब आधी रात लोग सो रहे थे। झटकों की तीव्रता कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को भूकंप आने का एहसास नहीं हुआ। लेकिन अबकी बार बीकानेर में दोपहर के समय भूकंप आया है। इससे लोगों में ज्याददा ड़र बना हुआ है।

राजस्थान में बदलने लगा मौसम, मौसम विभाग ने इन जिलो में जारी किया मावट का अलर्ट

01

भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली होता है।