Aapka Rajasthan

Kota श्रीदेव नारायण जयंती 6 को, शोभायात्रा का पोस्टर जारी

 
Kota श्रीदेव नारायण जयंती 6 को, शोभायात्रा का पोस्टर जारी

कोटा न्यूज़ डेस्क, देवनारायण मंदिर गणेश नगर पर गुर्जर समाज की बैठक हुई। इसमें देवनारायण भगवान जयंती व शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।

संरक्षक रामलाल गुंजल ने बताया कि श्री देवनारायण जयंती के अवसर पर 6 फरवरी को शोभायात्रा भगवान पद्मनाथ मंदिर किशोरपुरा से निकाली जाएगी। यात्रा सीएडी सर्किल, जवाहर नगर, केशवपुरा सर्किल, महावीर नगर सर्किल, रंगबाड़ी होते हुए देवनारायण मंदिर गणेश नगर पहुंच कर संपन्न होगी। अध्यक्ष जोधराज गुर्जर ने बताया कि रविवार को भगवान गणेश और देवनारायण भगवान को निमंत्रण दिया गया।

FROM AROUND THE WEB