Kota में छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले प्रिंसिपल पर गिरी गाज़, डेपुटेशन निरस्त करने के बाद इस जिले में किया ट्रान्सफर
कोटा में अश्लील मैसेज भेजने वाली राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य को कॉलेज से रिलीव कर दिया गया है। नोडल प्राचार्य सीमा चौहान ने बताया- प्राचार्य की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उन्हें वापस बूंदी भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्राचार्य पिछले डेढ़ साल से कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित कन्या महाविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थीं। इधर, प्राचार्य के खिलाफ आवाज उठाने वाली छात्राओं के समर्थन में चौथे दिन एबीवीपी भी उतर आई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीप्ति मेवाड़ा के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नयापुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा को ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता। कॉलेज गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। करीब 2 घंटे तक एबीवीपी कार्यकर्ता गेट के बाहर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में एबीवीपी का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा को ज्ञापन देने पहुंचा। दीप्ति मेवाड़ा ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना शर्मनाक है। हम 2 घंटे तक कॉलेज गेट पर धरने पर बैठे रहे। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। हम छात्राओं के हित के लिए लड़ रहे हैं, हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। हमारी मांग है कि प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद भी प्रिंसिपल कुन्हाड़ी स्थित गर्ल्स कॉलेज पहुंची। कॉलेज की एक महिला शिक्षिका द्वारा छात्राओं को व्हाट्सएप कॉल पर समझाने की सूचना मिलने पर स्थानीय वार्ड पार्षद नवल सिंह हाड़ा कॉलेज पहुंचे। पार्षद ने कॉलेज की महिला शिक्षिका को समझाया। नवल सिंह ने बताया कि एक महिला शिक्षिका छात्राओं को कॉल कर कॉलेज की बदनामी का डर बता रही थी। सूचना मिलने पर वे मौके पर गए। शिक्षिका को समझाया और ऐसा न करने को कहा। शिक्षिका से कहा कि जो कुछ भी हुआ है, उसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। आप कमेटी के सामने भी सच्चाई बताएं।
नवल ने बताया कि शिक्षिका से बात करते हुए प्रिंसिपल चुपचाप कार में बैठकर चली गईं।उधर, छात्राओं को धमकाने की अफवाह पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज समेत एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र नेता कुन्हाड़ी स्थित गर्ल्स कॉलेज पहुंचे।तब तक प्रिंसिपल कॉलेज से जा चुकी थीं।
