Aapka Rajasthan

राजस्थान में चोरी की बड़ी वारदात! मैनेजर ने दोस्त के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी के लॉकर से उड़ाए लाखो रूपए, ऐसे हुआ पर्दाफाश

 
राजस्थान में चोरी की बड़ी वारदात! मैनेजर ने दोस्त के साथ मिलकर फाइनेंस कंपनी के लॉकर से उड़ाए लाखो रूपए, ऐसे हुआ पर्दाफाश 

बाड़मेर में ब्रांच के ऑपरेशन मैनेजर ने अपने साथी के साथ मिलकर एक फाइनेंस कंपनी के लॉकर में रखे करीब 20 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मैनेजर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के चौहटन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 19 लाख 5 हजार 540 रुपए बरामद कर लिए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी जीवनलाल खत्री ने बताया- बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के सांतड़ा गांव निवासी सुरेश कुमार गर्ग ने 15 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी।

इसमें उसने बताया था- मैं लाइट माइक्रो फाइनेंस कंपनी की चौहटन ब्रांच में कार्यरत हूं। 15 अप्रैल की रात को चोरों ने कंपनी की चौहटन स्थित ब्रांच में सेंध लगाकर लॉकर में रखे 19,99,848 रुपए चुरा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौहटन थानाधिकारी बामणिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी जुटाई। मौके पर एफएसएल टीम, एमओबी, डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। घटना का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए।जांच में पता चला कि शाखा में एक लॉकर में लोन की राशि रखी हुई थी। लॉकर की दो चाबियां थी। एक चाबी शाखा प्रबंधक के पास तथा दूसरी चाबी शाखा संचालन प्रबंधक के पास है।

जांच के दौरान कर्मचारी पर संदेह हुआ। जब कंपनी कर्मियों से बारीकी से पूछताछ की गई तो संचालन प्रबंधक दिनेश कुमार पर संदेह हुआ। उससे गहनता से पूछताछ करने पर उसने एक अन्य निजी व्यक्ति कानाराम के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने दिनेश कुमार (21) पुत्र सोनाराम निवासी उपरला चोहटन तथा कानाराम (23) पुत्र नैनूराम निवासी चोहटन आगौर को गिरफ्तार किया।

दो माह पहले बनाई थी योजना
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दिनेश कुमार व कानाराम ने करीब दो माह पहले उक्त वारदात की योजना बनाई थी। उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

19,05,540 रुपए बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों से 19 लाख 5 हजार 540 रुपए बरामद किए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर दिया।