Rajasthan Top Breaking News : विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा का बड़ा संदेश, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......
विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा का बड़ा संदेश, सीएम फेस के लिए करेंगी शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसंबर माह होने वाले है और इसी बीच अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 मार्च को अपना जन्मदिवस मनाने जा रही है जिसे लेकर सियासी गलियारों में काफी हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे जन्मदिन के बहाने सियासी ताकत का प्रदर्शन करने के साथ ही विरोधियों के गढ़ से 2023 के लिए बड़ा संगठन को बड़ा संदेश देने वाली है।
शहीदों के परिजनों के साथ किरोड़ी लाल मीणा का आज दूसरे दिन भी धरना जारी, अब तक वार्ता हो चुकी विफल
शहीद परिवारों से किए वादों को पूरा करने की मांग पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना आज दूसरे दिन भी जारी है। डॉ मीणा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं और उनके परिजनों के साथ शहीद स्मारक पर बैठे हुए हैं। सरकार से गतिरोध बने रहने के कारण सांसद के साथ वीरांगनाओं और परिजनों ने पूरी रात धरना स्थल पर ही बिताई है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मनाने के तमाम तरह के प्रयास और आश्वासन फेल नज़र आ रहे हैं।
सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में उदयपुर पुलिस ने अब एक पटवारी को और गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गमाराम खिलेरी विश्नोई पिता पुनमा राम विश्नोई निवासी मालवाड़ा जालोर को गिरफ्तार किया है। जो जालोर जिले के हरियाली पटवार मंडल में पटवारी के पद पर कार्यरत है। आरोपी पटवारी को उदयपुर पुलिस ने मंगलवार शाम को गोपनीय तरीके से कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 मार्च तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है।
प्रदेश में बढ़ रहे पेपर लीक के मामले पर फिर गरमाई राजनीति, हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में लगात्तार बढ़ रहे पेपर लीक के मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा रही है। पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। पायलट के समर्थक कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने विधानसभा में सरकारी भर्तियों के पेपर लीक और नेटबंदी को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री हरीश मीणा ने कहा कि पेपर लीक और इंटरनेट सस्पेंड होने की खबरें सिर्फ राजस्थान में ही क्यों आती हैं? युद्ध के बावजूद यूक्रेन में इंटरनेट चल रहा है और परीक्षा होते ही हम नेट बंद कर देते हैं।
शराबी बेटे की हरकतो से परेशान मां ने किया खौफनाक कांड, हत्या कर बनाया एक्सीडेंट प्लान
राजधानी जयपुर में एक शराबी बेटे की हरकतों से परेशान मां ने बेटे को बड़ी खौफनाक सजा दी है। एक मां ने पहले बेटे की हत्या की और फिर उस हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने साजिश रची है। मां अपने बेटे की गंदी हरकतों से परेशान हो चुकी थी। साथ ही सोचा बेटे की मौत हो जाएगी तो कर्जा माफ हो जाएगा। क्लेम मिलेगा, वो अलग। इसी के तहत पहले बेटे की हत्या करवाई। फिर उसका शव हाईवे पर पिकअप के नीचे फेंक दिया। इस मामले में मां समेत कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, दिल्ली का मॉडल करेंगे लागू
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और सभी राजनैतिक दल विधानसभा की तैयारियों में जुट गई है। पिछले कई सालों से राजस्थान की सत्ता बीजेपी और कांग्रेस के पास रही है, ऐसे में इस बार आम आदमी पार्टी चुनौती देने के लिए पूरी तैयारी में है। आप ने इसके लिए अपने रणनीतिकार नेताओं को मैदान में उतार दिया है। आप के ये नेता प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। आप नेता विनय मिश्रा ने कहा है कि राजस्थान में आप की चुनौती केवल बीजेपी से है न कि कांग्रेस से है। हमारी लड़ाई जनता को बेहतर सुविधाएं दिलाने की है। उन्होंने यह भी बताया कि 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर में एक विशाल जनसभा होने वाली है। इसके लिए पार्टी तैयार है। इसके ठीक बाद पार्टी के संगठन की विधिवत घोषणा हो जाएगी।
प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजस्थान में तेज अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट
राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम मिजाज बदल गया है। राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को फरवरी माह से पड़ रही तेज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज यानि बुधवार को कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव, इस दिन की परीक्षा तिथि बदली
राजस्थान में इस साल बोर्ड की परीक्षा दे रहे 15 लाख से भी ज्यादा बच्चों के लिए बड़ी खबर आई है। बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल पहले जारी कर दिया गया था , लेकिन इस टाइम टेबल में आंशिक बदलाव किया गया है। दरअसल सरकार ने 3 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में इस दिन होने वाली परीक्षाएं अब 4 अप्रैल यानी मंगलवार को होगी। मंगलवार के दिन पहले अवकाश रखा गया था, लेकिन अब उस दिन परीक्षा रखी गई है। इस दिन राजस्थान बोर्ड 10वीं की गणित की एवं 12वीं की कंप्यूटर साइंस की परीक्षा होनी थी।
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किरोड़ी लाल मीणा के तारीफ के बांधे पूल, जाने पूरा मामला
राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और बीजेपी व कांग्रेस में आरोप—प्रत्यारोप लगाना भी शुरू हो चुका है। लेकिन इस बीच राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बार फिर बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा की तारीफों के पूल बांधते नजर आएं है। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सांसद के आंदोलन करने को लेकर तंजनुमा लहजे में कहा कि किरोड़ीलाल क्या खाते-पीते हैं यह जांच का विषय है। राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले हो या बेरोजगारों की समस्या बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा आंदोलन के रास्ते फ्रंट पर खड़े नजर आते हैं। वहीं पार्टी का साथ मिले या नहीं सांसद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं जिससे कई बार सरकार के सामने पशोपेश की स्थिति भी आ जाती है।
बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान चढ़ा, बाबा के जयकारों से गूंज रही खाटूनगरी
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा श्याम की खाटू नगरी में श्याम बाबा का लक्खी मेला अब परवान चढ़ने लगा है। अब तक करीब 20 लाख श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है, तो वहीं देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटू श्याम जी तक का 16 किमी का सड़क मार्ग श्याम भक्तों से अटा पड़ा है। खाटू नगरी में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का जयघोष गूंज रहा है।
