Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, दिल्ली का मॉडल करेंगे लागू

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, दिल्ली का मॉडल करेंगे लागू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है और सभी राजनैतिक दल विधानसभा की तैयारियों में जुट गई है। पिछले कई सालों से राजस्थान की सत्ता बीजेपी और कांग्रेस के पास रही है, ऐसे में इस बार आम आदमी पार्टी चुनौती देने के लिए पूरी तैयारी में है। आप ने इसके लिए अपने रणनीतिकार नेताओं को मैदान में उतार दिया है। आप के ये नेता प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। आप नेता विनय मिश्रा ने कहा है कि राजस्थान में आप की चुनौती केवल बीजेपी से है न कि कांग्रेस से है. हमारी लड़ाई जनता को बेहतर सुविधाएं दिलाने की है। उन्होंने यह भी बताया कि 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर में एक विशाल जनसभा होने वाली है। इसके लिए पार्टी तैयार है। इसके ठीक बाद पार्टी के संगठन की विधिवत घोषणा हो जाएगी।

प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजस्थान में तेज अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट

01

राजस्थान में आप किस मॉडल को अपनाएगी इस पर उनका कहना है कि सकारात्मक राजनीति के जरिये पार्टी यहां पर मजबूती से काम करेगी। यहां पर सीएम का चेहरा कौन होगा इस पर कोई तैयारी अभी नहीं है।विनय मिश्रा ने बताया कि अन्ना आंदोलन के दौरान दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा लोग जुड़े थे वो राजस्थान के थे तो यहां हमारी टीम एकदम तैयार है। राजस्थान में पिछले एक साल से काम कर रहा हूं। यहां भी बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। विनय मिश्रा का कहना है कि राजस्थान में लोग दिल्ली के मॉडल से खुश हैं। यहां सभी चाहते हैं कि दिल्ली का मॉडल लागू किया जाए। यहां तो लोग चाहते हैं कि आप चुनाव लड़े। विनय मिश्रा ने कहा कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य है कि 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं उनके कार्यक्रम को सफल बनाना है। उसके बाद 22-23 मार्च तक संगठन की घोषणा कर दी जाएगी। इसके लिए हमारा संगठन बिलकुल तैयार है।

राजस्थान में फिर इंटरनेट सेवाएं हुई बैन, भरतपुर की तीन तहसील में नेटबंदी का आदेश जारी

01

विनय मिश्रा ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले हम लोगों ने मेंबरशिप ड्राइव चलाई थी, जिसका परिणाम है कि कुछ ही दिनों में चार लाख लोग जुड़ गए हैं। बिना पुश किए जब इतने लोग जुड़ रहे हैं तो आगे तो बहुत लोग जुड़ने को तैयार हैं। हमारा संगठन बड़ा बनेगा केवल प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि ब्लॉक और सर्कल लेवर तक संगठन की घोषणा होगी। सर्कल लेवल का मतलब होता है कि पांच गांव पर एक पदाधिकार। उसके बाद हम गांव तक संगठन खड़ा कर देंगे। मई महीने के बाद पूरे राजस्थान में आप का संगठन दिखेगा।

01

विनय मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इतिहास बन गई है। आज कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने की न तो इच्छाशक्ति दिख रही है और न ही कोई उत्साह दिख रहा है। गुजरात में भी यही देखने को मिला है। वहां भी कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है। चुनाव फ्रंट पर आकर लड़ना होता है न कि इंटरनल होकर, तो कांग्रेस अब इतिहास के पन्नों में दफन हो जाएगी। आने वाले समय में अगर बीजेपी को कोई टक्कर दे सकता है तो वो है आप पार्टी। यहां बीजेपी को कोई हरा रहा है तो आप है। दिल्ली, गुजरात, पंजाब, गोवा इसके बड़े उदाहरण हैं। बीजेपी आम आदमी पार्टी से डर रही है।