Aapka Rajasthan

Khatu Shyam Mela 2023: बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान चढ़ा, बाबा के जयकारों से गूंज रही खाटूनगरी

 
Khatu Shyam Mela 2023: बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान चढ़ा, बाबा के जयकारों से गूंज रही खाटूनगरी

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा श्याम की खाटू नगरी में श्याम बाबा का लक्खी मेला अब परवान चढ़ने लगा है। अब तक करीब 20 लाख श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है, तो वहीं देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी  श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटू श्याम जी तक का 16 किमी का सड़क मार्ग श्याम भक्तों से अटा पड़ा है। खाटू नगरी में हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा का जयघोष गूंज रहा है।

मार्च की शुरूआत में फिर बढ़ी मंहगाई की मार, एलपीजी गैस सिलेंड़र के दामों में हुई बढ़ोत्तरी

01

नाचते-गाते गुलाल उड़ाते श्याम भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे है। मेले के 8वें दिन हजारों की संख्या में श्याम भक्त पहुंच रहे है। बाबा के जयकारों से खाटूनगरी गूंज रही है। हजारों सेवादार श्याम भक्तों की सेवा कर रहे हैं। बाबा का प्रतिदिन नया श्रृंगार होता है। एकादशी को बाबा श्याम का मुख्य मेला होगा। इस दिन नगर भ्रमण को बाबा श्याम निकलेंगे और इस रथ यात्रा में लाखों भक्त भाग लेंगे। रथ में सवार होकर बाबा श्याम अपने भक्तों को दर्शन देंगे। एकादशी के दिन जो श्याम भक्त मंदिर में दर्शन नहीं कर सकते हैं, उनके लिए बाबा श्याम रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। मेले में 150 अतिरिक्त बसों रोडवेज के अतिरिक्त बसें लगाई गई है, तो वहीं स्पेशल ट्रेन भी चल रही है। जगह जगह चिकित्सा कैंप लगाए गए हैं, तो वहीं रींगस से खाटू के बीच करीब 250 भंडारे संचालित है। इन भंडारों में निशुल्क भोजन की व्यवस्था होती है। श्याम प्रेमी श्याम भक्तों की जी जान से सेवा कर रहे हैं।

शराबी बेटे की हरकतो से परेशान मां ने किया खौफनाक कांड, हत्या कर बनाया एक्सीडेंट प्लान

01

1000 किलो विभिन्न राज्य के फूलों से बाबा का दरबार सजाया जा रहा है। कोई पेट पलनिया  तो कोई हाथों में बाबा का निशान लिए जयकारों के साथ खाटू नगरी की ओर आ रहे हैं। श्याम भक्तों के चेहरों पर ना थकावट है, ना कोई सिकन, पैरों के छालों की परवाह किए हर शाम भक्त बाबा का दीदार करना चाह रहा है।