Aapka Rajasthan

Paper leak case: पेपर लीक के आरोपी सारण और उपाध्याय ने पूछताछ में बताया पटवारी का नाम, मुख्य सरगना शेरसिंह की तलाश जारी

 
Paper leak case: पेपर लीक के आरोपी सारण और उपाध्याय ने पूछताछ में बताया पटवारी का नाम, मुख्य सरगना शेरसिंह की तलाश जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में उदयपुर पुलिस ने अब एक पटवारी को और गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गमाराम खिलेरी विश्नोई पिता पुनमा राम विश्नोई निवासी मालवाड़ा जालोर को गिरफ्तार किया है। जो जालोर जिले के हरियाली पटवार मंडल में पटवारी के पद पर कार्यरत है। आरोपी पटवारी को उदयपुर पुलिस ने मंगलवार शाम को गोपनीय तरीके से कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 मार्च तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है। 

प्रदेश में बढ़ रहे पेपर लीक के मामले पर फिर गरमाई राजनीति, हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

01

पेपर लीक मामले में पकड़े जा चुके मुख्य सरगना भूपेन्द्र सारण और उसके सहयोगी राजीव उपाध्याय ने ही पुलिस पूछताछ में पटवारी की भूमिका होने का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि पटवारी की भूमिका अभ्यर्थियों को एकत्रित करने और पेपर बेचने में शामिल थी। पुलिस को पूछताछ में पटवारी ने बताया कि उसने भूपेन्द्र सारण से 8 लाख रुपए में पेपर खरीदा था, जिसे बाद में अभ्यर्थियों को बेचा गया। इसमें एक सुनील विश्नोई पुत्र रघुनाथराम विश्नोई नाम का अभ्यर्थी 24 दिसम्बर 2022 को पेपर सॉल्व कराते हुए पकड़ी गई बस में सवार था। 

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किरोड़ी लाल मीणा के तारीफ के बांधे पूल, जाने पूरा मामला

01

उदयपुर पुलिस को अब मुख्य सरगना सरकारी टीचर अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा की तलाश है। इसके लिए पुलिस की टीमें दिन-रात जयपुर, जालोर, बाडमेर में दबिश दे रही हैं जांच में जुटी है। हाल ही रिमांड पर चल रहे भूपेन्द्र सारण ने ही पूछताछ में बताया था कि सरकारी टीचर शेरसिंह मीणा से उसने 40 लाख रुपए में पेपर लिया था। इसके बाद 5-5 लाख रुपए में अन्य अभ्य​​र्थियों को यह पेपर बेचा गया। बता दें, राजस्थान एटीएस-एसओजी ने 23 फरवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शाम करीब साढ़े बजे पकड़ा था। पिछले छह दिनों से पुलिस बेंगलुरु में कैंप कर रही थी और भूपेंद्र पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था।