Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले वसुंधरा का बड़ा संदेश, सीएम फेस के लिए करेंगी शक्ति प्रदर्शन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव दिसंबर माह होने वाले है और इसी बीच अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 मार्च को अपना जन्मदिवस मनाने जा रही है जिसे लेकर सियासी गलियारों में काफी हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे जन्मदिन के बहाने सियासी ताकत का प्रदर्शन करने के साथ ही विरोधियों के गढ़ से 2023 के लिए बड़ा संगठन को बड़ा संदेश देने वाली है।

राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी सियासी जमीन टटोलने में लग गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चुनावी मोड में आ चुकी है जहां 4 मार्च को वह अपना जन्मदिवस मनाने जा रही है। राजे के जन्मदिन को लेकर सियासी गलियारों में काफी हलचल मची हुई है और बीजेपी खेमे की गुटबाजी खुलकर एक बार फिर सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक राजे अपना जन्मदिन चूरू के सालासर बालाजी धाम पर धूमधाम से मनाएगी जहां एक बड़ा कार्यक्रम भी रखा गया है। बताया जा रहा है कि राजे जन्मदिन के बहाने अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करने के साथ ही विरोधियों के गढ़ से 2023 के लिए हुंकार भर रही है। वहीं बीजेपी में लंबे समय से चल रही आपस की खींचतान और नेताओं के बीच अंदरूनी संघर्ष को देखते हुए राजे के जन्मदिन कार्यक्रम पर हर किसी की नजरें टिकी हैं। इधर राजे के जन्मदिन को लेकर उनके वफादार माने जाने वाले विधायक भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव, इस दिन की परीक्षा तिथि बदली

बता दें कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन चर्चा में है जहां वह होली की वजह से 8 मार्च के बजाए 4 मार्च को अपना जन्मदिन मना रही है। मालूम हो कि राजे हर साल अपना जन्मदिन किसी धार्मिक स्थल पर ही मनाती है। इधर राजे समर्थक वसुंधरा के जन्मदिन को महोत्सव के रूप में प्रचारित कर रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि जन्मदिन महोत्सव में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। वहीं माना जा रहा है कि जन्मदिन के कार्यक्रम के बहाने वसुंधरा का यह अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा।
