Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News :पेपर लीक प्रकरण में कटारा और ड्राइवर की आज कोर्ट में पेशी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News :पेपर लीक प्रकरण में कटारा और ड्राइवर की आज कोर्ट में पेशी, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

पेपर लीक प्रकरण में कटारा और ड्राइवर की आज कोर्ट में पेशी, अदालत ने दोनों आरोपियों को 16 मई तक भेजा जेल

राजस्थान पेपर लीक प्रकरण मामले में आज आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा और आरपीएससी के ड्राइवर विजय को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर एसओजी के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अदालत ने अगली सुनवाई 16 मई तक के लिए जेल भेजने के आदेश दिए है। इससे पहले एसओजी ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा, उसके भांजे विजय और उसके मित्र अरुण शर्मा तथा ड्राइवर गोपाल को कोर्ट में पेश किया गया था। वहां से बाबूलाल कटारा और आरपीएससी के ड्राइवर विजय को फिर से रिमांड अवधि 2 मई तक बढ़ाई गई थी।साथ ही कोर्ट ने विजय कटारा और अरुण शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे। 


तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

तिहाड़ जेल में दिल्ली के टॉप गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की आज सुबह गैंगवार के चलते हत्या हो गई। टिल्लू ताजपुरिया को उसी के ऊपर वाली बैरक में कैद गोगी गैंग के 4 लोगों ने लोहे का जाल तोड़कर रॉड से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का फेसबुक पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है।


बाड़मेर में बीएसएफ ने पाक घुसपैट को किया नाकाम, तारबंदी पार कर घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानियों को किया ढे़र

राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बाड़मेर-मुनाबाव इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीती रात तारबंदी पार कर रहे दो घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बलों ने गाेली मार दी है ।  जवानों ने पहले दोनों को चेतावनी दी, जब वे नहीं रुके तो ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों संदिग्ध हेरोइन की खेप लेकर तारबंदी क्रॉस कर भारत में घुसे थे। जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची है। 


भरतपुर में चल रहा सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन हुआ खत्म, संयोजक मुरारीलाल सैनी ने की आंदोलन समाप्ति की घोषणा

राजस्थान की भरतपुर जिले से आरक्षण आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भरतपुर में आरक्षण को लेकर चल रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया है। माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह समाज द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग काे लेकर 21 अप्रैल से जारी हाईवे जाम आंदाेलन को संयोजक मुरारीलाल सैनी ने समाप्ति की घोषणा कर दी है।  आंदोलनकारियों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की सेामवार काे राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ दाे दाैर की वार्ता हुई। संयोजक मुरारीलाल सहित बदनसिंह, संदीप सैनी आदि नेताओं ने ओबीसी आयोग से हुई वार्ता काे संतोषजनक बताया है।


प्रदेश में 1 सप्ताह में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, बीते 24 घंटे में 132 नए मामलों के साथ 1 संक्रमित की मौत

राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं एक हफ्ते पहले प्रदेश में 280 नए कोरोना संक्रमित मिले और दो मरीजों की मौत हुई थी। नागौर व बाड़मेर में मरीजों की मौत हुई थी। तो वहीं, सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में मिले थे। लेकिन सोमवार, एक मई की बात की जाए तो, राजस्थान में सोमवार को बीते 1 सप्ताह का कोरोना पॉजिटिव मरीजों का न्यूनतम आंकड़ा सामने आया है प्रदेश में 132 नए संकल्प सामने आए कि राजधानी जयपुर में एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है।


विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर मोदी का राजस्थान दौरा, 12 मई को आबू में बड़ी सभा को करेंगे संबोधित

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है। जिसके चलते बीजेपी केंद्रीय दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर चुनावी सभा कर रहें है। इइसी बीच एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को आबू रोड पर बड़ी जनसभा के साथ करेंगे। इस दौरान राजस्थान के तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रदेश कोर कमेटी के तमाम नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।


सीएम गहलोत का आज कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन, सीएम ने कहा- कर्नाटक में दिख रही कांग्रेस की लहर

सीएम गहलोत को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। जिसके चलते सीएम गहलोत कल से कर्नाटक के दौरे पर है और आज उनके कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन है।सीएम अशोक गहलोत आज मेंगलोर जिला कांग्रेस दफ्तर पर दोपहर के बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे सीएम। उसके बाद चुनावी सभा करेंगे सीएम। लगातार पार्टी ने नेता मीडिया और जनता के सामने अपनी प्लानिंग बता रहे हैं। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद अब कर्नाटक चुनावों में भी राजस्थान सरकार की योजनाओं का बढ़ चढ़कर प्रचार किया जा रहा है। राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से जारी योजनाओं प्रचार करके यह दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इन योजनाओं को यहां में भी लागू किया जाएगा।


कल मनाया जायेंगा सीएम अशोक गहलोत का जन्मदिन, नेता प्रतिपक्ष राजेंद राठौड़ ने सीएम गहलोत के जन्मदिन हार्डिग चोरी पर कसा तंज

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 3 मई को जन्मदिन है। उनके जन्मदिन को लेकर राजधानी जयपुर में कई स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई है। इसी बीच चोर कुछ होर्डिंग चोरी कर ले गए है। इस मामले में विश्वकर्मा थाने में केस दर्ज किया गया है।  पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है। वहीं, होर्डिंग चोरी और पुलिस की सक्रियता को लेकर अब राजनीति गर्मा गई है। विपक्ष ने भी पुलिस पर तंज कसा है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बहाने अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरा है और कहा कि काश पुलिस आम जनता से जुड़े मामले में ऐसी ही भागदौड़ करेगी। 


कर्नाटक चुनाव में सीएम गहलोत ने लगाई ताकत, राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में मची हलचल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम गहलोत ने पूरी ताकत लगा रखी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भी वहां प्रचार करने गए है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सीएम गहलोत 2 दिन तक वहां चुनाव प्रचार करेंगे। लेकिन कर्नाटक चुनाव परिणाम का जितना इंतजार कांग्रेस और बीजेपी के देशभर के नेताओं को है। उससे ज्यादा इन परिणामों पर राजस्थान कांग्रेस की नजर है।  सबसे ज्यादा सचिन पायलट समर्थक टकटकी लगाए देख रहे है। 


राजस्थान में आज फिर पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने का किया अलर्ट जारी

राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार एक बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे वेदर का पूरा सिस्टम बिगड़ गया है। इसके चलते अब गर्मी सवा महीने और आगे खिसक गई है। मौसम  विभाग के मुताबिक, इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 8 मई चलेगा।  मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आंधी, ओले और बारिश का अलर्ट जारी किया है।