Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर मोदी का राजस्थान दौरा, 12 मई को आबू में बड़ी सभा को करेंगे संबोधित

 
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर मोदी का राजस्थान दौरा, 12 मई को आबू में बड़ी सभा को करेंगे संबोधित

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है। जिसके चलते बीजेपी केंद्रीय दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर चुनावी सभा कर रहें है। इइसी बीच एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान का दौरा करने वाले है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को आबू रोड पर बड़ी जनसभा के साथ करेंगे। इस दौरान राजस्थान के तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रदेश कोर कमेटी के तमाम नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

बीजेपी ने बिछाई विधानसभा चुनावों की बिसात, प्रदेश में राजपूत वोटर्स को साधने की बनाई रणनीति

01

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 महीने पहले 30 सितंबर को आबू रोड पधारे थे । कार्यक्रम में पहुंचने में देरी होने पर पीएम मोदी ने सभी से क्षमा मांगी थी और फिर सेवा में वापस आने का वादा किया था । रात 10 बजने के चलते  उन्होंने कहा था कि" मेरी आत्मा कहती है कि कानून नियम का पालन करना चाहिए । उन्होंने लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया और रैली को बिना माइक के संबोधित करते हुए जनता के प्यार को ब्याज समेत चुकता करने की बात कही। इसके बाद भारत माता के जयकारे लगवाते हुए घुटने के बल बैठकर तीन बार मंच से ही जनता जर्नादन को नमन किया था ।

राजस्थान में आज फिर पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने का किया अलर्ट जारी

01

आबू रोड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेवाड़ और दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य इलाकों को भी एक बड़ा मैसेज देंगे। नवंबर- दिसंबर 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव हैं । ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के इलाके में आम जनता के बीच बड़े सियासी मैसेज देंगे। 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की जनता का अभिवादन करने आबू रोड पधार रहे हैं ।जहां पर बडी संख्या में मोदी आमजन को संबोधित भी करेंगे और प्रदेश संगठन के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।