Aapka Rajasthan

Saini Samaj Protest: भरतपुर में चल रहा सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन हुआ खत्म, संयोजक मुरारीलाल सैनी ने की आंदोलन समाप्ति की घोषणा

 
Saini Samaj Protest: भरतपुर में चल रहा सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन हुआ खत्म, संयोजक मुरारीलाल सैनी ने की आंदोलन समाप्ति की घोषणा

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की भरतपुर जिले से आरक्षण आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भरतपुर में आरक्षण को लेकर चल रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया है। माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह समाज द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग काे लेकर 21 अप्रैल से जारी हाईवे जाम आंदाेलन को संयोजक मुरारीलाल सैनी ने समाप्ति की घोषणा कर दी है।  आंदोलनकारियों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की सेामवार काे राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ दाे दाैर की वार्ता हुई। संयोजक मुरारीलाल सहित बदनसिंह, संदीप सैनी आदि नेताओं ने ओबीसी आयोग से हुई वार्ता काे संतोषजनक बताया है।

प्रदेश में 1 सप्ताह में 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत, बीते 24 घंटे में 132 नए मामलों के साथ 1 संक्रमित की मौत

01

आंदाेलन की मध्यस्थता निभा रहे सीआई आरएस सांखला सहित अधिकांश का मानना है कि आंदाेलन मंगलवार की सुबह समाप्त हा़े सकता है। किंतु युवा प्रदर्शनकारी अभी भी आंदाेलन काे फाइनल निर्णय हाेने तक चलाने के लिए अडिग हैं। इसलिए ओबीसी आयोग से वार्ताकार संयोजक मुरारीलाल सहित अधिकांश नेताओं ने कहा कि मंगलवार की सुबह प्रदर्शनकारियों काे आयोग से हुई वार्ता से अवगत कराया जाएगा। लाेग जाे निर्णय लेंगे उस अनुसार ही आंदाेलन का रुख तय किया जाएगा। इधर, आंदाेलन स्थल पर प्रदर्शनकारी जमे हुए हैं।

कर्नाटक चुनाव में सीएम गहलोत ने लगाई ताकत, राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में मची हलचल

01

पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव रतनलाल अटल ने जिला कलेक्टराें काे पत्र लिखकर 10 दिन में परीक्षण रिपोर्ट भेजने काे कहा है। इसमें माली, सैनी, शाक्य, मौर्य, कुशवाह समाज की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, जातिगत स्थितियों की जानकारी मांगी हैं। सेामवार काे प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के पहले दाैर में एक माह का समय तय हुआ था, जिसे बाद में 10 दिन तय किया गया। संघर्ष समिति का दावा है कि प्रदेश में समाज की जनसंख्या 1.5 कराेड़ और भरतपुर में 4 लाख के करीब है।