Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेंगी कर्नाटक नीति का इस्तेमाल, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

 
Rajasthan Top Breaking News : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेंगी कर्नाटक नीति का इस्तेमाल, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कहां जारी है अपराध और किस घटना से दहला प्रदेश है। साथ ही राजस्थान की राजनीति में क्या हो रहा है। देखें 30 सेंकड़ में ......

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस करेंगी कर्नाटक नीति का इस्तेमाल, चुनाव से पहले बनाई यह रणनीति

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय शेष रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। कांग्रेस ने कर्नाटक के सहारे राजस्थान का रण जीतने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार का काम, सीएम अशोक गहलोत की छवि और कर्नाटक का घोषणा पत्र, यही तीन टूल राजस्थान में कांग्रेस लागू करने वाली है। पार्टी को भरोसा है कि वह राजस्थान के इतिहास को ब्रेक करके दोबारा अपनी पार्टी की सरकार बनाने में कामयाब होगी। जिस एजेंसी ने कर्नाटक में कांग्रेस का कैंपेन मैनेज किया है, वह राजस्थान सरकार के लिए पहले से काम कर रही है। गहलोत सरकार के अंतिम बजट के लिए भी इसी कंपनी ने कैम्पेन डिजायन किया था, जो राज्य के अलग-अलग हिस्सों में देखा भी गया. बचत, राहत, बढ़त कैच वर्ड के साथ सीएम गहलोत की तस्वीर और बजट की तारीख की घोषणा इस कैम्पेन के माध्यम से की गयी थी। 


नागौर में दो दिवसीय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव पर मंथन, कांग्रेस सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी चुनावी रणनीति और मंथन के लिए नागौर में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया है। नागौर जिले के लाडनूं में बीजेपी की बैठक का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार को हुई भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद आज कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। नागौर जिले में कार्यसमिति की बैठक पहली बार हो रही है, जिसको लेकर भाजपाइयों में काफी उत्साह बना हुआ है। कार्यसमिति की बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन किया जाएगा।नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जो भी नेता अपने दलों में संतुष्ट नहीं है, वह भाजपा में आ रहे हैं। कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसमें भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी।


जोबनेर के भोजपुरा में बोरवेल में गिरे 9 साल के अक्षित ने जीती जिंदगी की जंग, 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन से बची मासूम की जान

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जोबनेर में आज शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक मासूम बालक बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था।  हालांकि, अब उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। 9 साल का अक्षित आज सुबह करीब 7 बजे खेलते समय भोजपुरा गांव 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। मासूम बोरवेल में करीब 70 फीट की गहराई में फंसा था। बच्चे को निकालने के लिए 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बच्चे को बाहर निकालने के बाद जोबनेर के हॉस्पिटल ले गए है। सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने लोहे के जाल की मदद से बच्चे को बोरवेल से निकाला। यह जाल अक्षित की पीठ के पास से होता हुआ नीचे उतरा और नीचे जाकर खुल गया। इस पर अक्षित बैठ सकता था या फिर वह अपने दोनों पैर उस पर रख सकता था। सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने इसी जाल के सहारे उसको ऊपर खींचकर लाई है। 


सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण में सीएम गहलोत हुए शामिल, सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक सीएम पद की शपथ

कर्नाटक में सिद्धारमैया ने शनिवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 12.30 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। इनके बाद, सबसे पहले डीके शिवकुमार ने शपथ ली। वे इकलौते डिप्टी सीएम होंगे।आज कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के 30वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके अलावा डीके शिवकुमार ने नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा आठ अधिक विधायकों को सिद्धारमैया मंत्रीमंडल में शामिल होंगे।कर्नाटक नए सीएम सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा कल बेंग्लुरू पहुंच गए थे और सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए है।


योजना भवन में मिली ब्लैक मनी, राजेंद्र राठौड़ ने कहा-भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई

राजधानी जयपुर में बीती रात योजना भवन के बेसमेंट के आईटी विभाग के दफ्तर में 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना मिलने से हड़कंप मच गया है। इस पूरे प्रकरण ने पुलिस और ब्यूरोक्रेसी ही नहीं, सियासी हलकों में भी सनसनी मचा दी है और इस घटना को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। इस मामले पर अब नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई। राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी बैठकर शासन चलाते हैं। वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में हैं।


आरबीआई ने किया 2 हजार रुपए के नोट बंद करने का फैसला, नोटों का बदलने का आखिर समय 30 सितंबर

नोट बंदी को लेकर एक बार फिर आरबीआई ने बड़ा फैसला किया है। रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। आरबीआई साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है। आरबीआई ने फिलहाल 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा। ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वे यह नोट बैंकों को वापस करें।


जोबनेर में बोरवेल में गिरा 11 साल का मासूम, एसडीआरएफ की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू

राजस्थान की बड़ी खबर में आपको  बता दें कि राजधानी जयपुर के जोबनेर थाना इलाके में एक एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया। जोबनेर के भोजपुरा गांव में 200 फीट गहरे बोरवेल में अक्षित नाम का मासूम फंसा हुआ है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। करीब 1 घंटे बाद पहुंची टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। घटना जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजापुरा गांव में सुबह 7 बजे की है। प्रारंंभिक जानकारी में सामने आया कि 11 साल का अक्षित गर्मियों की छुटि्टयों में अपने मामा के यहां आया हुआ था। उसके माता-पिता कुड़ियों का बास में रहते हैं। भोजापुरा में मामा के घर के पास ही खेत में एक बोरवेल बना हुआ है।


कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज, कहा- सरकार की अलमारी में रखे करोड़ों रुपये किसके हैं, ये पूरा राजस्थान जानता हैं

योजना भवन में ब्लैक मनी मिलने के बाद अब गहलोत सरकार पर विपक्ष के साथ कांग्रेस के नेता भी तंज कसने में लग गए है। रिजर्व बैंक ने एक शुक्रवार को 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान किया तो, दूसरी तरफ देर शाम जयपुर में सरकार के योजना भवन के तहखाने में एक अलमारी से दो करोड़ से अधिक नकदी बरामद की गई। हैरानी की बात ये है कि जो कैश बरामद किया गया उसमें सभी नोट 2 हजार और 500 के हैं। राजस्थान पुलिस ने  इस मामले में योजना भवन के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। अब कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने इस मामले पर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसा है। 


नागौर में बीजेपी कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा दिन, इन मुद्दों पर किया जा रहा मंथन

राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी अब एक्टिव मोड़ पर आ गई है। इसी के  चलते नागौर में बीेजपी ने दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया है। आज बीजेपी कार्यसमिति बैठक का दूसरा दिन है। नागौर जिले के लाडनूं में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज सुबह शुरू हुई है। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, कृषि मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, संगठन मंहामत्री चन्दशेखर, ओम माथुर, राजेन्द्र गहलोत सहित सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भाग ले रहे हैं।


जयपुर योजना भवन में मिली 2 करोड से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना, केयरटेकर सहित 8 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार

राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजस्थान में चुनावी साल में प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच सरकारी विभाग में करोड़ों रुपए की नकदी और सोना मिलने की घटना में सनसनी फैला दी है। जयपुर में  योजना भवन के बेसमेंट में सूचना विभाग के ऑफिस में रखी अलमारी में 2 करोड से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोना मिला है। सरकारी विभाग की अलमारी में मिली बड़ी रकम के बाद पुलिस मुख्य सचिव डीजीपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के मंथन के बाद आखिरकार रात 11:00 बजे सीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस मामले का खुलासा किया है।